सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO बने एलन मस्क, पिछले साल 23.5 अरब डॉलर की कमाई
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क साल 2021 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO बन गए हैं। फॉर्च्यून 500 मैगजीन के मुताबिक, पिछले साल मस्क को सैलरी के तौर पर 23.5 अरब डॉलर (करीब 1,82,576 करोड़ रुपये) मिले। मस्क ने साल 2018 मल्टीइयर 'मूनशॉट' जायंट में मिले टेस्ला स्टॉक ऑप्शंस के साथ भी कमाई की। फॉर्च्यून 500 के मुताबिक, यह अब तक किसी CEO को मिला सबसे बड़ा पे-चेक है।
फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में मस्क सबसे ऊपर
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEOs की लिस्ट में टेस्ला और स्पेस-X को लीड करने वाले मस्क सबसे ऊपर हैं। जल्द सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का मालिकाना हक भी मस्क को मिल सकता है। इस लिस्ट में शामिल दूसरे CEOs भी टेक और बायोटेक इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं। ऐपल के CEO टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट लीड कर रहे सत्य नडेला और नेटफ्लिक्स बॉस की भूमिका में रहे रीड हैस्टिंग्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
पिछले साल इतनी रही ऐपल CEO की कमाई
फॉर्च्यून ने बताया कि पिछले साल टिम कुक को 77.05 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया, जिसमें 1.7 अरब डॉलर वैल्यू वाले 10-इयर ग्रांट ऑफ शेयर्स से हुई कमाई का कुछ हिस्सा भी शामिल है। टिम सबसे ज्यादा कमाने वाले CEOs की लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर रहे। उनके कार्यकाल में ऐपल की मार्केट वैल्यू 2.2 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ी। इसी वजह से ऐपल फॉर्च्यून 500 में तीसरी पोजीशन पर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बड़ी कंपनियों के CEOs की कमाई केवल उनकी सैलरी नहीं होती और उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उन्हें मिले शेयर या स्टॉक के जरिए आता है। कई CEOs सैलरी के तौर पर बहुत कम रकम अपनी कंपनी से लेते हैं।
टॉप-5 में शामिल रहे ये चर्चित नाम
Nvidia के जेनसेन हुआंग लिस्ट तीसरी पोजीशन पर रहे और उन्होंने 2021 में 56.1 करोड़ डॉलर की कमाई की। स्पोक्सपर्सन ने फॉर्च्यून 500 को बताया कि पिछले एक दशक में कंपनी शेयर की कीमत करीब 60 गुना बढ़ी है और हुआंग को 50.7 करोड़ डॉलर के लगभग कमाई 2011 और 2012 में मिले शेयर के साथ हुई। चौथी पोजीशन पर नेटफ्लिक्स के रीज हैस्टिंग्स रहे, जिन्हें पिछले साल 45.35 डॉलर का भुगतान किया गया।
सत्य नडेला सबसे अंडररेटेड CEO
माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में सांतवीं पोजीशन पर रहे और उन्हें पिछले साल 30.94 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया। सत्य को साल 2021 के 'सबसे अंडररेटेड CEO' के तौर पर भी वोट दिए गए। माइक्रोसॉफ्ट CEO को लगातार छठे साल यह टाइटल मिला है। बता दें, सत्य नडेला साल 2017 से कंपनी CEO के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और कंपनी प्रॉफिटेबल बनी हुई है।
कर्मचारियों से सैकड़ों गुना कमाते हैं CEOs
इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एक औसत 'बड़ी कंपनी' के CEO की कमाई, एक औसत कर्मचारी की कमाई के मुकाबले साल 2020 में करीब 351 गुना ज्यादा थी। फॉर्च्यून 500 ने अपनी रिपोर्ट और फाइनल लिस्ट तैयार करने के लिए 280 CEOs की सैलरीज के आंकड़े जुटाए। इनके कमाई का औसत करीब 1.59 करोड़ डॉलर आया है, जो साल 2020 के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है।