ट्विटर यूजर्स की सभी जानकारियों तक अमेरिकी सरकार और एजेंसियों की थी पहुंच- एलन मस्क
अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है। मस्क ने कहा कि पिछले साल जब उन्होंने ट्विटर खरीदी तो ट्विटर मैसेज तक अमेरिकी सरकार की पहुंच की सीमा जानने के बाद वो चकित रह गए थे। मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया, "जिस हद तक सरकारी एजेंसियों की ट्विटर पर पहुंच थी, उसने मेरे होश उड़ा दिए।" उन्होंने कहा कि ट्विटर को खरीदने से पहले तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी।
यूजर्स के निजी बातचीत तक थी सरकारी एजेंसियों की पहुंच - मस्क
मस्क के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स के निजी बातचीत से लेकर हर चीज तक सरकार और सरकारी एजेंसियों की पहुंच थी। हालांकि, फॉक्स न्यूज को दिए मस्क के इंटरव्यू से ये साफ नहीं हुआ कि उन्होंने ट्विटर खरीदने के बाद सरकारी पहुंच को सीमित करने के लिए क्या कुछ बदलाव किया है। बता दें, ट्विटर खरीदने के बाद मस्क इसकी पहले की अपारदर्शी सेंसरशिप नीतियों और संघीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के साथ इसके संबंधों का खुलासा करते रहते हैं।
एक पत्रकार ने सबसे पहले सांठगांठ का किया था खुलासा
ट्विटर की अमेरिकी सरकार और एजेंसियों से सांठगांठ पर पहली बार दिसंबर में पत्रकार मैट तैयबी ने रिपोर्ट की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का गैर-सरकारी संगठनों और अमेरिकी सरकार के बीच मिलीभगत का उल्लेख किया था। तैयबी और ट्विटर फाइल से जुड़े एक अन्य माइकल शेलेंबर्गर को पिछले महीने संघीय सरकार के एक उपसमिति के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया था। ट्विटर फाइल्स के जरिए अब तक कई मामलों के खुलासे हुए हैं।
ट्विटर फाइल्स के जरिए अब तक हुए ये खुलासे
इससे पहले ट्विटर फाइल्स के जरिए सामने आया था कि ट्विटर कर्मचारी ब्लैक लिस्ट तैयार करते थे और जो ट्वीट्स उन्हें पसंद नहीं होते थे, उन्हें ट्रेंड होने से रोका जाता था। इस बारे में यूजर्स को कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। अमेरिकी चुनाव के दौरान जो बाइडन के बेटे से जुड़ी स्टोरी रोकने और डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने से जुड़े खुलासे भी ट्विटर फाइल के जरिए किए गए हैं।
क्या है ट्विटर फाइल्स?
ट्विटर खरीदने के बाद से ही मस्क ट्विटर के पूर्व के कामकाज के तरीकों और उसके सांठगांठ का खुलासा करने के लिए कई सारे ट्वीट्स करते रहते हैं। इस मामले में मैट तैयबी और बारी वीज सहित अन्य स्वतंत्र पत्रकार भी जानकारी शेयर करते रहते हैं। इसे ही ट्विटर फाइल्स नाम दिया गया है। जो बाइडन के बेटे से जुड़ी खबर को ट्विटर से हटाने की बात का खुलासा मैट ने ही किया था।
मस्क बना रहे हैं खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
मस्क ने अपने इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। कुछ दिन पहले ही AI को मानव समाज के लिए खतरा बताने और GPT-4 से ज्यादा क्षमता वाले AI के विकास पर रोक की मांग करने वाले मस्क अब खुद का AI बनाने की बात कह रहे हैं। मस्क ने कहा है कि वह OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT से मुकाबले के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लॉन्च करेंगे। इसे उन्होंने "TruthGPT" नाम दिया है।
गूगल के AI शोधकर्ताओं की तलाश कर रहे हैं मस्क
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि मस्क OpenAI को टक्कर देने वाला स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल के AI शोधकर्ताओं की तलाश कर रहे हैं। स्टेट फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने पिछले महीने नेवादा में X.AI कॉर्प नाम की एक फर्म भी रजिस्टर्ड की है। मस्क OpenAI के को-फाउंडर में से एक थे, लेकिन उन्होंने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।