
शाहरुख खान बने 'धूम 4' के हीरो, सिद्धार्थ आनंद का ऐलान; जानिए इस खबर की सच्चाई
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बाद अब प्रशंसकों की नजरें उनकी आने वाली फिल्मों पर टिकी हुई हैं।
इसी बीच 'धूम 4' से जुड़ा एक अपडेट सामने आया। खबर आई कि इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में अब शाहरुख नजर आने वाले हैं।
एक ट्विटर पोस्ट से फिल्म का ऐलान हुआ और यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई कि शाहरुख 'धूम 4' में हीरो बनकर फैंस का दिल जीतेंगे।
चलिए आपको सच्चाई बताते हैं।
वायरल पोस्ट
ये ट्वीट हुआ वायरल
'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के नाम से ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया, 'धूम 4 में शाहरुख खान। आप सभी फैंस के लिए अपडेट। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। खुद मैं भी अपने फेवरेट शाहरुख खान के साथ काम करन के लिए काफी उत्साहित हूं। विलेन का अपडेट कल दिया जाएगा।'
यह पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और शाहरुख-सिद्धार्थ के प्रशंसक इस ऐलान से फूले नहीं समाए।
पड़ताल
सामने आई पोस्ट की सच्चाई
जब इस ट्वीट की पड़ताल की गई तो यह यह खबर फर्जी निकली। सबसे पहली बात तो ये कि सिद्धार्थ ट्विटर पर हैं ही नहीं।
दूसरी बात इसमें कई जगह शब्दों में गलती है। सिद्धार्थ के नाम की स्पेलिंग तक गलत लिखी हुई है, वहीं जिस ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया, वो महज तीन लोगों को फॉलो करता है।
इसके अलावा इस पर फिल्म 'पठान' की घोषणा, रिलीज या कमाई से जुड़ा दूर-दूर तक कोई पोस्ट नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Dhoom4 #ShahRukhKhan𓀠
— Siddharth Anand (@_Sidharth_anand) March 7, 2023
Here Is The Update For The Fans Over Here...!!!
Shoot Starts Soon. (Villain Update Tomorrow).
Iam Very Exited To Work With My Favorite Shahrukh Sir...!!!
Fingers Crossed 🤞 pic.twitter.com/FDSZSnm7CW
फिरकी
लोगों ने भी पकड़ी गलती
सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने यूजर की गलती पकड़ ली। एक ने लिखा, 'यार थोड़ी सी स्पेलिंग ठीक कर लेते तो उतना फर्जी नहीं लगता।'
दूसरे ने लिखा, 'जिस स्कूल में तुमने ये सब सीखा है ना, उस स्कूल के हम हेड मास्टर हैं। सिद्धार्थ की स्पेलिंग तुम सही से लिख नहीं पाए और फिल्म की घोषणा करने चले।'
एक ने लिखा, 'धूम 4 का ऐलान हो गया और यशराज फिल्म्स के ट्विटर अकाउंट पर कोई अपडेट नहीं।'
जानकारी
'धूम 4' से जुड़े कई नाम
'धूम 4' को लेकर लंबे समय से बॉलीवुड का बाजार गर्म है। इसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। चर्चा थी कि आमिर खान, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन इसका हिस्सा होंगे। सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम भी इससे जुड़ चुका है।
प्यार
'धूम' सीरीज ने खूब बटोरा दर्शकों का प्यार
'धूम' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज है, जिसकी पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 27 अगस्त, 2004 को 'धूम' रिलीज हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे।
फिल्म में चोरी करने का एक अलग ही अंदाज दिखाया गया था। इसके बाद 2006 में 'धूम 2' रिलीज हुई, जिसमे जॉन की जगह ऋतिक रोशन चोरी करते दिखे।
फिर 2013 में 'धूम 3' रिलीज हुई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।