
महाराष्ट्र: अमृता फडणवीस और प्रियंका चतुर्वेदी के बीच ट्वीट वार, 'चतुर' और 'औकात' शब्दों का इस्तेमाल
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा एक डिजाइनर के खिलाफ की गई शिकायत का मामला अब ट्विटर पर बयानबाजी तक पहुंच गया।
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक खबर को ट्वीट कर लिखा कि यह कितने आश्चर्य की बात है कि रिश्वत देने वाले की दखल उपमुख्यमंत्री के घर तक है जो गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की क्योंकि राज्य की पुलिस गृह मंत्री के अंतर्गत है।
जवाब
अमृता फडणवीस ने दिया जवाब, कहा- मैडम चतुर
इस ट्वीट पर अमृता ने जवाब दिया, 'मैडम चतुर, पहले आपने झूठा दावा किया था कि मैंने एक्सिस बैंक को लाभ पहुंचाया और अब आप मेरी ईमानदारी को चुनौती दे रही हैं। बेशक, अगर कोई आपका विश्वास जीतकर आपको पैसे की पेशकश करके मामले को बंद करने के लिए ऐसा करता तो आप अपने गुरु के माध्यम से ऐसा करते। यह आपकी औकात है।'
इस ट्वीट का प्रियंका ने अपने अंदाज में जवाब दिया।
पलटवार
शुक्र है, मेरी औकात प्रचार के लिए डिजाइनर कपड़े नहीं ले रही- प्रियंका
प्रियंका ने ट्वीट किया, 'शुक्र है कि मेरी औकात प्रचार के लिए डिजाइनर कपड़े नहीं ले रही, जो बाद में गंदी स्थितियों की ओर ले जाती है मिस फड-नोइस। मुझे नहीं पता कि स्वतंत्र जांच की मांग ने आपको इतना परेशान क्यों किया और आपको उस दिन ईमानदारी से रिपोर्ट करना चाहिए था जिस दिन उसने आपको पैसे कमाने के टिप्स दिए थे।'
दोनों के बीच ट्वीट वार की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज है।
विवाद
क्या है मामला?
अमृता ने 20 फरवरी, 2023 को अनिक्षा नाम की डिजाइनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसने एक आपराधिक मामले में अपने पिता को बचाने के लिए एक करोड़ रुपये घूस की पेशकश की थी। अनिक्षा का पिता काफी समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। साथ ही अनिक्षा ने सटोरियों के बारे में जानकारी देने की बात कही थी जिससे वह पैसे कमा सकती है।
अनिक्षा वांटेड सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है।
ट्विटर पोस्ट
अमृता और प्रियंका के बीच ट्वीट वार
Madam चतुर-earlier you falsely claimed that I brought benefits to AxisBank & now you are challenging my honesty?
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) March 16, 2023
Of course-after gaining ur confidence,if someone-had approached you to close cases by offering money-you would have helped such person thru ur master-that’s your औक़ात https://t.co/mQVDUJBtO2