माइक्रोसॉफ्ट ने छंटनी में AI पर काम करने वाली टीम को किया बाहर
माइक्रोसॉफ्ट ने कथित तौर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑर्गनाइजेशन की पूरी 'एथिक्स एंड सोसाइटी' टीम को हाल में हुई छंटनी में बाहर कर दिया है। इस छंटनी में वैश्विक स्तर पर 10,000 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित हुए थे। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से छंटनी का ये नया दौर ऐसे समय में शुरू किया गया है, जब कंपनी आक्रामक तरीके से इन-हाउस जनरेटिव AI बिंग AI का विस्तार करने में लगी हुई है।
AI पर काम करने वाले लोग किए गए बाहर- रिपोर्ट
प्लेटफॉर्मर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के पास अब उसके AI सिद्धांतों पर करीब से काम करने वाले लोग नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने AI का एक एक्टिव ऑफिस बनाया है, जिसका काम कंपनी के AI प्रयासों से जुड़े नियम और सिद्धांत तैयार करना है। प्लेटफॉर्मर ने कुछ पूर्व कर्मचारियों के हवाले से कहा कि 'एथिक्स एंड सोसाइटी' टीम ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स में कंपनी के सिद्धांत दिखें।
माइक्रोसॉफ्ट के बयान से नहीं साफ हुई छंटनी की बात
एक बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह "लोगों, प्रक्रियाओं और पार्टनरशिप में निवेश" के जरिए AI से लैस प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, कंपनी के बयान से यह नहीं साफ हो सका कि उसने 'एथिक्स एंड सोसाइटी' टीम के कर्मचारियों को निकाल दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि कंपनी ने प्रोडक्ट टीमों और AI ऑफिस में लोगों की संख्या बढ़ाई है।
AI से होने वाले नुकसान को पहचानने पर लगी है माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने कथित तौर पर एक रोल-प्लेइंग गेम डिजाइन किया है। यह गेम डिजाइनर और टीम के सदस्यों को ये जानने में मदद कर सकता है कि उनके प्रोडक्ट्स से क्या संभावित नुकसान हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एज, स्काइप और बिंग में OpenAI की GPT-3 तकनीक को इस्तेमाल कर रही है। साथ ही इसके उपयोग से पैदा होने वाले संभावित जोखिमों की पहचान के लिए भी काम कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगी GPT-4
माइक्रोसॉफ्ट आक्रामक तरीके से अपने बिंग AI को अन्य प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट करने में लगी हुई है। इसी सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट ChatGPT की निर्माता OpenAI के साथ मिलकर GPT-4 को पेश करेगी। यह GPT-3 लैंग्वेज मॉडल का ही सक्सेसर होगा। GPT-3 जहां इनपुट के आधार पर अभी टेक्स्ट फॉर्मेट में जवाब देता है वहीं GPT-4 वीडियो बनाने में भी सक्षम होगा। ChatGPT के विपरीत माइक्रोसॉफ्ट बिंग चैट यूजर्स को इंफॉर्मेशन के सोर्स को जानने में मदद करता है।