Page Loader
नकली ChatGPT एक्सटेंसन से रहें सावधान, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार
ChatGPT का उपयोग किसी विश्वसनीय माध्यम से ही करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नकली ChatGPT एक्सटेंसन से रहें सावधान, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार

Mar 15, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का उपयोग करने के लिए आज ज्यादातर लोग उत्सुक हैं और साइबर जालसाज लोगों की इसी उत्सुकता का लाभ उठाकर उन्हें का ठगी शिकार बना सकते हैं। ऑनलाइन प्राइवेसी फर्म गार्डियो के मुताबिक, ऐसी ठगी के लिए साइबर जालसाज 'क्विक एक्सेस टू ChatGPT' नामक एक नकली ब्राउजर एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं। पीड़ित इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करते हैं और जालसाज इससे उनका वित्तीय और अन्य संवेदनशील डाटा की चोरी कर लेते हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

साइबर जालसाज आपके फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट, वित्तीय और अन्य संवेदनशील डाटा की चोरी करके आपके साथ बड़ी ठगी कर सकते हैं, ऐसे में किसी भी एक्सटेंशन को डाऊनलोड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरूर करें। ChatGPT का उपयोग करने के लिए OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य विश्वसनीय माध्यमों का उपयोग करें। किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें और समय-समय पर अपने सभी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।