देश में पहली बार पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में AI आधारित ChatGPT से ली कानूनी सलाह
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ChatGPT से कानूनी सलाह ली। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, देश में AI आधारित कानूनी सलाह लेने का यह पहला मामला है। ChatGPT से मिले उत्तर को आधार बनाकर आपराधिक मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। बता दें, कई देशों में AI आधारित कानूनी सलाह का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिका में एक AI रोबोट वकील भी पेश किया गया है।
ChatGPT ने क्या दी सलाह?
न्यायमूर्ति अनूप चितकारा की पीठ 2020 में दंगा, हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने ChatGPT से अपराध में क्रूरता और इससे जमानत पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा। इस पर ChatGPT ने जवाब दिया, "अगर हमलावरों पर क्रूरता से जुड़े हिंसक अपराध का आरोप है तो समुदाय के लिए खतरा मान सकते हैं। ऐसे में जज जमानत के लिए कम इच्छुक हो सकते हैं।"