किन गलतियों से बैन हो सकता है व्हाट्सऐप अकाउंट? जानिए कैसे करवा सकते हैं चालू
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के गलत उपयोग को लेकर कंपनी इसके नियमों को सख्त करती रहती है। कई लोग इस सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं। पॉलिसी का उल्लंघन करने पर कंपनी संबंधित अकाउंट को बैन कर देती है। कई बार बिना किसी गलती के भी अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस तरीके से अपने अकाउंट से बैन को हटवा सकते हैं।
इन गतिविधियों पर व्हाट्सऐप ने लगाया है प्रतिबंध
गलत गतिविधियां रोकने के लिए कंपनी ने कुछ नियम तय किए हैं। इनके अनुसार, व्हाट्सऐप ऑटोमेशन या बल्क-सेंडिंग टूल यानि थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से अधिक तादाद में मैसेज भेजन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही आप किसी यूजर को बिना परमिशन जोड़ना, अनजान लोगों को मैसेज करने, फॉरवर्ड या प्रमोशनल मैसेज शेयर नहीं कर सकते। इसके अलावा समाज में नफरत फैलाने वाले मैसेज या अश्लील कंटेंट शेयर करने पर भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
अस्थायी बैन हो सकता है स्थायी
कंपनी अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने पर व्हाट्सऐप अकाउंट को अस्थायी रूप से बैन कर सकती है। कुछ मामलों में यह बैन 24 घंटे से 30 दिनों तक का हो सकता है। इस दौरान किसी भी व्हाट्सएप मॉड (GBव्हाट्सऐप, व्हाट्सऐप पल्स) का इस्तेमाल न करें। ये सभी थर्ड पार्टी ऐप होने के कारण स्थायी बैन का कारण बन सकता है। इन मोबाइल ऐप्स का उपयोग पर मैसेजिंग ऐप कंपनी मेटा ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इस तरह से हटवाएं अकाउंट से बैन
अगर, आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो आप व्हाट्सएप सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए 'हेल्प' सेक्शन में जाकर ईमेल के माध्यम से समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं। ईमेल में अपना फोन नंबर, पूरा विवरण और आपके बैन का कारण शामिल करें। इसके अलावा https://www.whatsapp.com/contact/?subject=messenger पर भी अपनी शिकायत लिखकर रिक्वेस्ट भेज दें। कंपनी आपकी शिकायत को रिव्यू करेगी और अगर कंपनी गलती से अकाउंट बैन हुआ है तो अनलॉक कर देगी।