व्हाट्सऐप में मिलेगा चैट फिल्टर बनाने का फीचर, यूजर्स ऐसे कर सकेंगे उपयोग
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए क्रिएट चैट फिल्टर नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट सेक्शन के लिए खुद की एक सूची बनाने में सक्षम होंगे, जिससे उन्हें पसंदीदा लोगों के चैट्स को ढूंढना आसान हो जाएगा। कंपनी वर्तमान में ऑल, अनरीड, ग्रुप्स और फेवरेट्स नामक फिल्टर उपलब्ध कराती है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
क्रिएट चैट फिल्टर फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसका प्रयोग चैट सेक्शन से ही कर सकेंगे। खुद का फिल्टर बनाने के लिए यूजर्स को फिल्टर विकल्प के बगल में एक '+' आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप कर उन्हें अपने कांटेक्ट की एक सूची बनाने की अनुमति मिलेगी। सूची बनाकर पुष्टि करने के बाद वह एक फिल्टर के रूप में सेट हो जाएगा, जिससे आप अपने उपयोग के अनुसार किसी फिल्टर को चुनकर मैसेज कर सकेंगे।
इस तरह उपयोगी होगा फीचर
व्हाट्सऐप का आगामी फिल्टर फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, जो व्हाट्सऐप के माध्यम से ही कई तरह के काम करते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई शिक्षक अगर अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को व्हाट्सऐप पर बांटना चाहता है, तो वह कई फिल्टर क्रिएट करके ऐसा कर सकता है। इससे किसी विशेष कक्षा के बच्चों को मैसेज भेजने में शिक्षक को दिक्कत नहीं होगी। यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।