अमेजन ने लॉन्च की नई ऐप, यूजर्स पाम पेमेंट का फोन से कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
अमेजन ने पिछले साल भुगतान के लिए अमेजन वन पाम पेमेंट टेक्नोलॉजी को पेश किया था।
अब कंपनी ने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अमेजन वन नामक एक नई ऐप लॉन्च की है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन के कैमरे से हथेली के निशान को स्कैन कर अकाउंट बना सकते हैं।
साइन अप करने के बाद आप सिर्फ अपने हाथ का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन या कार्ड रखने की परेशानी खत्म हो जाती है।
तकनीक
कैसे काम करती है यह तकनीक?
अमेजन के अनुसार, इस तकनीक के लिए हाथ की हथेली की विभिन्न विशेषताओं को पकड़ने के लिए कैमरों का उपयोग करके हथेली की रेखाओं और लकीरों को स्कैन किया जाता है।
यह नसों के पैटर्न को भी कैप्चर करता है और हथेली की नसों की संरचना का विश्लेषण करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करती है।
फिंगरप्रिंट की तरह ही हमारे हाथों की लकीरें भी अलग-अलग होती हैं, जिससे इसकी क्लोनिंग करना भी आसान नहीं होता है।
सेटअप
मोबाइल ऐप के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं सेटअप
नई अमेजन वन पेमेंट के लिए आपको अमेजन वन कियोस्क पर रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए अपने डेबिट कार्ड को टर्मिनल पर रखें और रीडर के ऊपर हथेली को वेव करें। इसके बाद फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
इस भुगतान सेवा की मदद से आप आसानी से किसी किराना स्टोर, स्टेडियम, एयरपोर्ट या अन्य जगहों पर अपने हाथ की लकीरों का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं।