Page Loader
मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के लिए मेटा AI में जोड़ा यह नया फीचर 
व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI से कर सकेंगे और बेहतर एडिटिंग (तस्वीर: व्हाट्सऐप)

मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के लिए मेटा AI में जोड़ा यह नया फीचर 

Jul 24, 2024
09:18 am

क्या है खबर?

मेटा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी ने हाल ही में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए इमेजिन विथ मेटा AI में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि व्हाट्सऐप के भीतर मेटा AI का उपयोग करके यूजर्स नए एडिटिंग फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे।

फीचर

नए फीचर में क्या कुछ मिला? 

मेटा AI का नया एडिटिंग फीचर यूजर्स को आसानी से छवियों में हेरफेर करने की अनुमति देना है। नई इमेजिन एडिटिंग फीचर्स की बदौलत, यूजर्स आसानी से मेटा AI को इमेज में हेरफेर करने के लिए प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। मेटा AI का उपयोग करके यूजर्स अब किसी इमेज में बॉडी पर टैटू बना सकते हैं, नेल पेंट को बदल सकते हैं, हेयर स्टाइल को बदल सकते हैं और स्किन कलर में भी बदलाव कर सकते हैं।

फीचर

सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर

जुकरबर्ग ने मेटा AI के नए एडिटिंग फीचर को व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करके इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इसी तरह iOS यूजर्स को भी इस फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करना होगा। मेटा AI भारत समेत दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है।