
मेटा AI का हिंदी भाषा में कैसे करें इस्तेमाल?
क्या है खबर?
मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का इस्तेमाल अब हिंदी में भी किया जा सकता है। मेटा AI अब हिंदी सहित 6 अन्य भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिसमें फ्रेंच, पुर्तगाली, स्पेनिश, जर्मन और इतालवी जैसी भाषाएं शामिल हैं।
यूजर इन उपलब्ध नई भाषाओं में व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर पर मेटा AI के साथ बातचीत कर सकते हैं।
कंपनी ने आगे कहा कि प्लेटफॉर्म अधिक रचनात्मक और बुद्धिमान बन गया है और वह जल्द ही असिस्टेंट में और भाषाएं जोड़ेगी।
फायदा
मेटा AI से होता है यह फायदा
मेटा AI का इस्तेमाल गूगल सर्च की तरह किया जा सकता है। जिस तरह आप गूगल से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी तरह आप इससे भी अब हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं।
मेटा का AI चैटबॉट सेकेंड्स में अपने डाटा के आधार पर जवाब तैयार करता है।
इसके अलावा, मेटा AI का इस्तेमाल मेल ड्राफ्ट करवाने, इंग्लिश सीखने, कोई आर्टिकल लिखवाने और किसी खास तरह की इमेज बनवाने में किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप में मेटा AI का ऐसे करें इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि मेटा AI के एक्सेस को अपने ऐप्स और डिवाइस के साथ बढ़ा रही है। यूजर्स को उनके सवालों के जवाब पाने में मदद करने के लिए AI चैटबॉट में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।
इसका इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर किया जा सकता है, जो ऐप ओपन करते ही नजर आ जाता है।
इसे उपयोग करने के लिए मेटा AI के चैट पेज पर जाएं और हिंदी में सवाल पूछेंगे, तो यह हिंदी में जवाब देगा।