
केंद्र सरकार ने लॉन्च किया मायCGHS ऐप, इस तरह होगी उपयोगी
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने नागरिकों को अपनी स्वास्थ्य योजनाओं के रिकार्ड्स तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है।
'मायCGHS' नामक यह ऐप वर्तमान में केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इस ऐप के माध्यम से सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी। ऐप में यूजर्स की गोपनीयता के लिए सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।
खासियत
ऐप की खासियत
मायCGHS ऐप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग और रद्द करने, CGHS प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट एक्सेस करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्थिति की जांच करने और आस-पास के वेलनेस सेंटर और सूचीबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और दंत चिकित्सा यूनिट का पता लगाने सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि यह ऐप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में CGHS के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
फीचर्स
ऐप में हैं ये सुरक्षा फीचर्स
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, मायCGHS ऐप में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और किसी पेमेंट ऐप के समान पिन जैसी सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं। ये फीचर्स यूजर्स के डाटा की गोपनीयता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं।
इस ऐप से यूजर्स के लिए अपने स्वास्थ्य डाटा को प्राप्त करना आसान हो जाएगा और उन्हें अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है।