इंस्टाग्राम ने पेश किया प्रोफाइल सॉन्ग फीचर, यहां जानें कैसे करें उपयोग
इंस्टाग्राम यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोडती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अब यूजर्स के लिए एक प्रोफाइल सॉन्ग फीचर पेश किया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपनी प्रोफाइल में किसी गाने को जोड़ सकते हैं। कंपनी ने यह फीचर इसलिए पेश किया है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खुद की भावनाओं को एक अलग अंदाज में व्यक्त कर सकें।
कैसे काम करता है यह फीचर?
यह फीचर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल में एक गाना जोड़ने देता है। इस फीचर के तहत जब कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर जाएगा तो गाना बजेगा। यह गाना प्रोफाइल पर तब तक रहेगा, जब तक कि यूजर इसे बदल न दें। बता दें, प्रोफाइल गाना ऑटोप्ले पर नहीं है। इसके लिए यूजर्स को गाना चलाने के लिए प्रोफाइल पर 'प्ले' बटन पर टैप करना होगा। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इंस्टाग्राम के नए म्यूजिक फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट करें। अब इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके प्रोफाइल टैब से 'एडिट प्रोफाइल' विकल्प को चुनें और सामने दिख रहे 'ऐड म्यूजिक टू योर प्रोफाइल' पर टैप करें। इसके वह गाना खोजें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं और फिर वह 30-सेकंड की क्लिप चुनें, जिसे आप अपनी प्रोफाइल में जोड़ना चाहते हैं।