
मेटा ने पेश किया अपना नया AI मॉडल लामा 3.1, ChatGPT से बेहतर का दावा
क्या है खबर?
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लामा 3.1 को जारी कर दिया है।
मेटा का दावा है कि यह मॉडल अब तक का सबसे बड़ा ओपन-सोर्स AI मॉडल है और इसने कई शीर्ष रैंक वाले AI मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है।
अपने ब्लॉग पोस्ट में मेटा ने कहा है कि उसके नवीनतम मॉडल ने कई बेंचमार्क पर OpenAI के GPT-4o और एंथ्रोपिक के क्लाउड 3.5 सॉनेट मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया है।
मॉडल
लामा 3.1 क्या है?
लामा 3.1 हाल ही में रिलीज पेश किए गए लामा 3 पर आधारित है। यह मेटा द्वारा पेश किया गया अब तक का सबसे जटिल AI मॉडल है। यह मॉडल AWS, अज्योर, गूगल, ओरेकल और अन्य सभी प्रमुख क्लाउड पर उपलब्ध होगा।
स्केल.AI, डेल, डेलॉयट और अन्य जैसी कंपनियां उद्यमों को लामा को अपनाने और अपने स्वयं के डाटा के साथ कस्टम मॉडल को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए तैयार है।
प्रशिक्षण
प्रशिक्षण को लेकर मेटा ने नहीं दी जानकारी
मेटा ने लामा 3.1 को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए गए वास्तविक स्रोत डाटा का खुलासा नहीं किया है। वैसे यह आश्चर्य की बात नहीं है। मॉडल के प्रशिक्षण की बात आने पर मेटा ने पहले भी कुछ भी उल्लेख नहीं किया है।
मेटा अपने लामा-आधारित AI अस्सिटेंट की पहुंच को अतिरिक्त देशों और भाषाओं तक भी बढ़ा रही है। मेटा AI अब भारत समेत कुल 22 देशों में उपलब्ध है।