इंस्टाग्राम में जल्द आएगा आस्क मेटा AI फीचर, तस्वीर बना सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, इंस्टाग्राम इन दिनों 'आस्क मेटा AI' फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DM) में मेटा AI से बात कर सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सऐप पर चैट्स में मिलने वाले मेटा AI के समान ही काम करता है।
कैसे उपयोगी होगा यह फीचर?
आस्क मेटा AI फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स किसी भी चैट में आसानी से कोई टेक्स्ट या इमेज कंटेंट AI की मदद से बना सकेंगे। इससे अगर आपको किसी को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई देनी है तो आप मेटा AI से कंटेंट भी लिख सकेंगे और '@Imagine' टैग के साथ कोई तस्वीर भी बना सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
इन फीचर्स पर भी काम कर रही इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पिन मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के ही समान यूजर्स इंस्टाग्राम में किसी चैट में मैसेज को पिन कर सकेंगे। इस फीचर के आने से जरूरी मैसेज को ढूंढने के लिए यूजर्स को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक फीचर पर भी पेश कर सकती है, जिसके तहत इंस्टाग्राम के सामान्य यूजर्स भी अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल को इंस्टाग्राम में लिंक कर सकेंगे।