हुडई अल्काजार को व्हाट्सऐप से भी कर सकते हैं अनलॉक, जानिए क्या है तरीका
कार निर्माता अपने नए मॉडल्स में कई तरह की कनेक्टेड कार तकनीकों की पेशकश कर रही हैं। इससे कार चलाने का अनुभव बेहतर होने के साथ आरामदायक हो गया है। हाल ही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ओर से लॉन्च की गई अल्काजार फेसलिफ्ट में डिजिटल की फीचर शामिल किया है। इसकी मदद से आप बिना चाबी के व्हाट्सऐप की मदद से भी कार को अनलॉक कर सकते हैं। आइये जानते हैं यह फीचर कैसे काम करेगा।
डिजिटल की ऐसे करेगी काम
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में डिजिटल चाबी का फीचर आपके स्मार्टफोन से काम करेगा। इसके इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोर से कंपनी का ब्लूलिंक ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद 'व्हीकल डिजिटल की' विकल्प पर जाकर डिजिटल चाबी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करें। अब आप इस डिजिटल चाबी के लिंक को किसी के व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं और इस लिंक पर क्लिक करते ही गाड़ी अनलॉक हो जाएगी।
डिजिटल की से ही हो आएगी कार स्टार्ट
यह फीचर उस वक्त बढ़ा काम आएगा, जब आप गाड़ी की चाबी लेकर घर से बाहर चले गए हैं। बिना चाबी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं हो सकता। ऐसे में व्हाट्सऐप पर डिजिटल की के लिंक पर क्लिक कर कार का दरवाजा खोल सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन को गाड़ी के हैंडल पर टच करने से भी यह अनलॉक हो जाएगी। फोन को स्क्रीन वाली साइड से वायरलैस चार्जिंग प्वाइंट पर के ऊपर रखकर गाड़ी को स्टार्ट किया जा सकता है।
नई अल्काजार की इतनी है कीमत
डिजिटल चाबी BMW 5-सीरीज जैसी लग्जरी कारों में मिलता है, जिसकी कीमत 70 लाख से ज्यादा है। यह सुविधा 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में आने वाली नई अल्काजार में दी गई है। इस गाड़ी 4 वेरिएंट- एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में पेश किया है। यह 8 मोनो-टोन- टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फायरी रेड और एक ड्यूल-टोन रंग विकल्प में उपलब्ध है।