स्वरा भास्कर का व्हाट्सऐप हुआ हैक, अभिनेत्री ने की मैसेज न करने की अपील
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक नोट साझा कर प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। स्वरा ने लोगों से आग्रह किया कि वे उनके नंबर से प्राप्त संदेशों का जवाब न दें और उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे कोई पैसा या OTP मांगे तो वे उसे न भेज दें। आइए जानते हैं स्वरा ने क्या कुछ कहा।
स्वरा ने साझा किया नोट
स्वरा ने लिखा, 'मेरा व्हाट्सऐप अकाउंट शायद हैक हो गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जो मेरे संपर्क में है/या नहीं है, उसे मुझसे कोई कोड, OTP, पैसा या कुछ भी साझा करने के लिए संदेश प्राप्त होता है तो कृपया जवाब न दें। उस नबंर को ब्लॉक कर दो। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह किस बारे में है।' प्रशंसक स्वरा को इस मामले में पुलिस की मदद लेने की सलाह दे रहे हैं।