CEIR के जरिए चोरी फोन का पता लगाने और ब्लॉक करने का यह है तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन पर लोगों की निर्भरता काफी ज्यादा बढ़ गई है। फोन में सेव डाटा इतना महत्वपूर्ण होता है कि लोगों को फोन खोने से ज्यादा चिंता उसमें पड़े डाटा की होती है।
अभी तक चोरी या खोए हुए फोन को वापस पाने का कोई ठोस उपाय नहीं मिल सका है, लेकिन दूरसंचार विभाग ने हाल ही में CEIR वेबसाइट लॉन्च की है।
इसके जरिए खोए स्मार्टफोन के बारे में शिकायत करने के साथ ही उसे ब्लॉक-अनब्लॉक किया जा सकता है।
दूरसंचार
CEIR ने एंड्रॉयड और iOS के लिए KYM ऐप भी बनाया
दूरसंचार विभाग की वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) के जरिए सेकेंड-हैंड स्मार्टफोन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
विभाग ने एंड्रॉयड और iOS के लिए KYM ( नो योर मोबाइल) नाम की एक मुफ्त ऐप भी तैयार की है। इस ऐप के जरिए स्मार्टफोन के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
KYM ऐप IMEI नंबर, मोबाइल निर्माता का नाम, मॉडल नंबर और डिवाइस का प्रकार आदि की जानकारी देता है।
जानकारी
KYM ऐप के लिए होगी इन चीजों की जरूरत
KYM ऐप से मोबाइल की जानकारी पाने के लिए यूजर्स के पास IMEI नंबर होना चाहिए। IMEI नंबर फोन के बाक्स पर मिलेगा और इसके अलावा मोबाइल में *#06# डायल करके भी मिल जाता है। इसके अलावा एक फोन नंबर चाहिए जिसमें OTP आ सके।
शिकायत
देशभर में उपबल्ध है CEIR की सर्विस
CEIR सर्विस सभी केंद्र शासित प्रदेशों सहित 37 राज्यों में उपलब्ध है। खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन की रिपोर्ट करने के लिए फोन में लगे सिम कार्ड के मोबाइल नंबर, चोरी हुए फोन का IMEI नंबर और मोबाइल खरीदने के बिल की जरूरत होती है।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करनी होगी क्योंकि स्मार्टफोन मालिक के विवरण के साथ फोन को ब्लॉक करने के लिए पुलिस शिकायत की डिजिटल कॉपी भी जरूरी है।
ब्लॉक
ब्लॉक लिस्ट करने पर केंद्रीय डाटाबेस पर ब्लॉकलिस्ट हो जाएगा फोन
जब आप CEIR की वेबसाइट पर किसी स्मार्टफोन को ब्लॉक करते हैं, तो यह केंद्रीय डाटाबेस पर ब्लॉकलिस्ट हो जाएगा और कोई इसका उपयोग नहीं कर पाएगा।
यदि चोरी या खोया हुआ मोबाइल मिल गया है तो उसे CIER की वेबसाइट के जरिए रिक्वेस्ट ID, मोबाइल नंबर जैसे डिटेल दर्ज करके और अनब्लॉक करने कारण बताकर अनब्लॉक किया जा सकता है।
फोन को जब तक अनब्लॉक नहीं करेंगे तो वो किसी काम का नहीं रहेगा।
फोन
पुराने फोन के बारे में ऐसे पता करें जानकारी
यदि शंका है कि कोई आपको पुराना फोन नया बताकर बेच रहा है तो इसकी सच्चाई भी पता कर सकते हैं। इसकी जानकारी KYM ऐप या SMS या CEIR वेबसाइट के जरिए जानकारी पा सकते हैं।
इसके लिए मोबाइल में *#06# डायल कर IMEI पता करें या फोन के बॉक्स में लिखी IMEI को KYM ऐप या KYM लिखकर 14422 पर भेज दें।
यदि ये ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लीकेट या आलरेडी यूज दिखाता है तो मत खरीदिए।