Page Loader
साइबर अपराधी गूगल पर भारतीय होटलों का फर्जी नंबर पोस्ट कर लोगों से कर रहे ठगी
इस साइबर फ्रॉड से होटल की छवि प्रभावित होती है (तस्वीर: पिक्सल)

साइबर अपराधी गूगल पर भारतीय होटलों का फर्जी नंबर पोस्ट कर लोगों से कर रहे ठगी

Mar 24, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक ने एक ऐसे साइबर फ्रॉड का पता लगाया है, जो भारत में होटलों को निशाना बनाता है। इस फ्रॉड में साइबर अपराधी गूगल पर होटल लिस्टिंग पर कस्टमर केयर का फर्जी नंबर पोस्ट करते हैं। स्कैमर्स समान दिखने वाले होटल के कमरे की तस्वीरों के कई सेट्स का उपयोग करते हैं, जिन पर अलग-अलग फोन नंबर लिखे होते हैं। इससे ग्राहकों के साथ ठगी हो रही है और होटल की छवि भी प्रभावित होती है।

बचाव

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी होटल बुक करते समय गूगल पर दिए गए नंबर को होटल की आधिकारिक वेबसाइट से दोबारा जांचना चाहिए। किसी भी विश्वसनीय माध्यम से प्राप्त नंबर पर ही भरोसा करें और होटल बुक करने के लिए हमेशा किसी विश्वसनीय प्लेटफार्म का उपयोग करें। साइबर अपराधी देश के ज्यादातर शहरों के सभी मूल्य श्रेणियों के होटल और होमस्टे को निशाना बना रहे हैं।