वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट को कंपनी ने किया प्रदर्शित, मिलेगी यह जबरदस्त तकनीक
वनप्लस ने अपने वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) से पहले प्री-लॉन्च प्रेस इवेंट में प्रदर्शित किया है। वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट का उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि स्मार्टफोन पर PC जैसी एक्टिव कूलिंग तकनीक कैसे हासिल की जा सकती है। कॉन्सेप्ट फोन के रियर डिजाइन में वनप्लस की कूलिंग तकनीक 'एक्टिव क्रायो-फ्लक्स' का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार, फीचर आने वाले डिवाइसों के लिए कूलिंग टेक्नोलॉजी में गेम चेंजर हो सकता है।
क्यों खास है यह तकनीक?
वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की कूलिंग तकनीक गेमिंग या चार्जिंग जैसे निरंतर प्रदर्शन-संचालित कार्यों के दौरान डिवाइस के प्रदर्शन को बेहतर बनाती है। एक्टिव क्रायो फ्लक्स कूलिंग तकनीक स्मार्टफोन के तापमान को 2.1 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकती है। इस प्रकार गेमप्ले के दौरान फ्रेम रेट में 3-4 fps सुधार होता है। वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट में एक फ्यूचरिस्टिक पारदर्शी रियर डिजाइन भी है, जो रियर ग्लास के नीचे पाइपलाइनों के माध्यम से बहने वाले माइक्रो-लिक्विड को दिखाता है।