Page Loader
MIUI 14 अपडेट शाओमी, रेडमी और MI के इन स्मार्टफोन्स को होगा प्राप्त
रेडमी नोट 12 सीरीज को भी MIUI 14 अपडेट मिलने की उम्मीद है

MIUI 14 अपडेट शाओमी, रेडमी और MI के इन स्मार्टफोन्स को होगा प्राप्त

Feb 27, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

शाओमी ने अपने शाओमी 13, शाओमी 13 प्रो और शाओमी 13 लाइट को एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 14 OS के साथ लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने अब उन स्मार्टफोन्स की सूची जारी की है, जिन्हें 2023 की इस तिमाही से MIUI 14 अपडेट प्राप्त होने लगेंगे। इस सूची में शाओमी 11T, शाओमी 11T प्रो, शाओमी 11 अल्ट्रा, शाओमी 11 लाइट 5G NE, शाओमी 12T, शाओमी 12T प्रो, शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो, शाओमी 12 लाइट और शाओमी 12X शामिल है।

अन्य स्मार्टफोन

MIUI 14 अपडेट के लिए योग्य अन्य स्मार्टफोन

शाओमी के अतिरिक्त MI 11 लाइट 5G, MI 11, MI 11i MI 11 लाइट, रेडमी नोट 10, रेडमी 10 5G, रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G और रेडमी नोट 10 प्रो भी शामिल है। अगले कुछ महीनों में रेडमी नोट 12 सीरीज को भी MIUI 14 अपडेट मिलने की उम्मीद है। MIUI 14 अपडेट में यूजर्स को नया इंटरफेस प्राप्त होगा। स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए नया OS रैम और इंटरनल स्टोरेज का ठीक प्रकार से यूटिलाइज करेगा।