भारत में जल्द लॉन्च होगा ओप्पो A77s स्मार्टफोन, रिपोर्ट में खुलासा
ओप्पो कंपनी ने कुछ महीने पहले A सीरीज के एक लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A77 4G को लॉन्च किया है। अब, संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी A सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन ओप्पो A77s लॉन्च करने वाली है। ओप्पो A77s स्मार्टफोन को कई प्रमाणिक साइटों पर देखा गया है, जो इसके लॉन्च होने का संकेत देते हैं। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
BIS, NBTC और EU डिक्लेरेशन वेबसाइट पर भी देखा गया ओप्पो A77s
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) प्रमाणन साइट पर ओप्पो का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2473 के साथ देखा गया है। इसके अलावा, थाईलैंट में NBTC डेटाबेस इस बात की पुष्टि करता है कि इस मॉडल का फोन ओप्पो A77s है। फोन को EU डिक्लेरेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
ओप्पो A77s में होगी 5,000mAh की बैटरी
EU डिक्लेरेशन सूची से पता चलता है कि फोन की बैटरी का मॉडल नंबर BLP927 है, जो TUV रीनलैंड प्रमाणन साइट पर 5,000mAh बैटरी का संकेट देता है। फोन के चार्जिंग एडाप्टर का मॉडल नंबर VCB3HDUH, VCB3HDEH, VCB3HDYH और VCB3HACPH प्रतीत होता है। Demko लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन 33W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। बता दें, फोन के अन्य फीचर का खुलासा नहीं हुआ है।
ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो A77 4G में 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है, जिसे 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
जानें क्या है भारत में ओप्पो A77 4G की कीमत
कंपनी ने ओप्पो A77 4G को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू और सनसेट ऑरेंज में उपलब्ध है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें, ओप्पो A77 के 5G वर्जन को अभी हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।