Page Loader
इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगा नॉन-फंजिबल टोकन का ट्रेंड, शेयर कर पाएंगे NFTs
इंस्टाग्राम ऐप में जल्द नया NFT फीचर मिल सकता है।

इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगा नॉन-फंजिबल टोकन का ट्रेंड, शेयर कर पाएंगे NFTs

May 10, 2022
09:11 am

क्या है खबर?

डिजिटल आर्टवर्क और नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) के ट्रेंड को सोशल मीडिया का साथ मिल रहा है। लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स जल्द NFTs शेयर कर सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म ईथेरम, सोलाना, पॉलिगन और फ्लो ब्लॉकचेन के टोकन्स को सपोर्ट करेगा। सामने आया है कि नए NFT फीचर के लिए सोशल मीडिया कंपनी एक खास इंटरफेस पर काम कर रही है। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने NFT प्रोफाइल फोटो फीचर यूजर्स को दिया था।

रिपोर्ट

जल्द मिलेगा नॉन-फंजिबल टोकन इंटरफेस

इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा नॉन-फंजिबल टोकन्स से जुड़े खास इंटरफेस पर काम कर रही है। कॉइनडेस्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ईथेरम, पॉलिगन, सोलाना और फ्लो के नॉन-फंजिबल टोकन्स का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा। खास बात यह है कि इन ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर लगभग सभी बड़े NFT कलेक्टेबल्स ट्रांजैक्शंस होते हैं। ईथेरम ब्लॉकचेन नेटवर्क का बोर्ड ऐप्स याच क्लब मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में सबसे बड़ा क्लब है।

टेस्टिंग

अमेरिका में होगी पायलट प्रोग्राम की टेस्टिंग

इंस्टाग्राम अपने पायलट प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू में अमेरिका के चुनिंदा NFT यूजर्स के साथ कर सकती है। इसके अलावा मेटा की ओनरशिप वाली ऐप की योजना मेटामास्क जैसे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स इनेबल करने की भी है। बदलाव के बाद यूजर्स अपने NFTs की ओनरशिप साबित कर सकेंगे, उन्हें अपने अकाउंट्स पर डिस्प्ले कर पाएंगे और इन्हें डिवेलप करने वाले क्रिएटर्स को भी टैग कर पाएंगे। ऐसा वॉलेट प्लग इन करके किया जा सकेगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हर तरह के डिजिटल ऑब्जेक्ट्स को NFT में बदला जा सकता है। इनमें इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, कोड या ट्वीट्स शामिल हो सकते हैं। डिजिटल आर्ट्स की हाई-प्रोफाइल सेल होती है, वहीं स्पोर्ट्स फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी या टीम से जुड़े असेट्स खरीदते हैं।

फायदा

आर्टिस्ट्स प्रमोट कर पाएंगे उनके NFTs

इंस्टाग्राम उनके नॉन-फंजिबल टोकन्स अपलोड और शेयर करने वाले यूजर्स से किसी तरह की फीस नहीं लेगी। नए फीचर के साथ नॉन-फंजिबल टोकन्स ज्यादा यूजर्स तक पहुंच सकेंगे। इसका फायदा आर्टिस्ट्स को मिलेगा, जो अपने काम को प्रमोट करने के अलावा NFTs की बिक्री भी कर पाएंगे। बता दें, मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में SXSW में इस प्रोग्राम का जनरल ओवरव्यू दिया था। हालांकि, तब भी इसके काम करने का तरीका सामने नहीं आया था।

ट्विटर

ट्विटर पर मिलता है NFT प्रोफाइल फोटो फीचर

क्रिप्टोकरेंसी में टिप लेने का विकल्प यूजर्स को देने के बाद NFT प्रोफाइल पिक्चर फीचर को भी इस साल ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है। नए फीचर के साथ यूजर्स हेक्सागॉन-शेप की प्रोफाइल फोटो अपने अकाउंट पर लगा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपना क्रिप्टो वॉलेट कनेक्ट करना होगा और एड्रेस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी। फीचर अभी केवल ट्विटर की पेड सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनने वालों को मिल रहा है।

टोकन्स

क्या आपको पता है NFTs का मतलब?

नॉन-फंजिबल टोकेन, ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं। ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके। यानी कि दूसरे डिजिटल आइटम्स की कॉपी आसानी से तैयार की जा सकती हैं, लेकिन NFT अपने यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के चलते सबसे अलग होते हैं। इनके डिजिटल राइट्स को क्रिप्टोकरेंसी ईथर या फिर डॉलर में भुगतान कर खरीदा जा सकता है।