सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई नवाजुद्दीन की फिल्म 'नो लैंड्स मैन'
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के संजीदा अभिनेता माने जाते हैं। हर एक प्रकार के किरदार को वह पर्दे पर काफी सलीके से निभाते हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अभिनय के मोर्चे पर वह अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते। अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर नवाजुद्दीन के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
उनकी फिल्म 'नो लैंड्स मैन' को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी
नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।
उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री मेगन मिशेल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे दिल के करीब रही फिल्म दुनिया घूम रही है, इस बार 'नो लैंड्स मैन' को आधिकारिक तौर पर सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।'
इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में हुई थी। मुस्तफा सरवर फारूकी ने फिल्म का निर्देशन किया है।
बधाई संदेश
सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन को मिल रही हैं बधाइयां
नवाजुद्दीन के फैंस उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'बधाई हो सर। फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बधाई हो। मैं बस यही कामना करती हूं कि यह फिल्म ब्राजीलियाई भूमि पर पहुंचे।'
एक और यूजर ने फिल्म से अपना जुड़ाव जाहिर करते हुए अपने कमेंट में लिखा, 'हमारी बांग्लादेशी फिल्म।'
फिल्म
'नो लैंड्स मैन' के बारे में जानिए
'नो लैंड्स मैन' में नवाजुद्दीन ऑस्ट्रेलिया के रंगमंच के कलाकार मेगन मिशेल और बांग्लादेशी संगीतकार व अभिनेता तहसन रहमान खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखे थे।
संगीतकार एआर रहमान ने निर्माता श्रीहरि साठे के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म के कुछ संवाद हिंदी और उर्दू में भी लिखे गए हैं। फिल्म एक दक्षिण एशियाई शख्स के ईदगिर्द घूमती है।
इसका प्रीमियर पिछले साल बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कान्स 2022 में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल है। वह जल्द कान्स 2022 के रेड कार्पेट पर नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन की फिल्म 'नूरानी चेहरा' का ऐलान हुआ है। वह 'अद्भुत' और 'टीकू वेड्स शेरू' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। 'इरुल' की हिंदी रीमेक में भी वह नजर आ सकते हैं।
'हीरोपंती 2' से भी नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा हुआ है। इसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।