स्नैप ने लॉन्च किया स्नैपचैट ऐप का वेब वर्जन, बड़ी स्क्रीन से कर पाएंगे चैटिंग
लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने घोषणा की है कि जल्द यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर इसका वेब वर्जन इस्तेमाल कर पाएंगे। इस वेब वर्जन के जरिए उन्हें डेस्कटॉप पर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स का फायदा मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि स्नैपचैट फॉर वेब 'हमारी कम्युनिटी को कैमरा से तब भी जोड़े रखने की कोशिश है, जब वे कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हों।' हालांकि, नई वेब ऐप अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
इन देशों में मिल रही है एक्सक्लूसिव वेब ऐप
कंपनी ने अपने 33.2 करोड़ से ज्यादा यूजरबेस से कहा, "हम नया अनुभव अपनी ग्लोबल कम्युनिटी तक लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।" हालांकि, शुरुआत में वेब प्लेटफॉर्म चुनिंदा देशों में केवल स्नैपचैट+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले और बाकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका फायदा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में स्नैपचैट+ सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में यह ऐप सभी स्नैपचैटर्स के लिए उपलब्ध है।
केवल गूगल क्रोम पर कंपैटिबल है वेब ऐप
स्नैपचैट फॉर वेब अभी केवल गूगल क्रोम ब्राउजर के साथ कंपैटिबल है और ऐपल के सफारी ब्राउजर पर काम नहीं कर रही है। पैरेंट कंपनी स्नैप ने कहा, "10 करोड़ से ज्यादा स्नैपचैटर्स हमारे वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर्स का हर महीने इस्तेमाल करते हैं, इसलिए हम उन्हें कंप्यूटर स्क्रीन पर भी इन फीचर्स और कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनाए रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।" स्नैपचैट फॉर वेब में चैट रिऐक्शंस और चैट रिप्लाई जैसे मेसेजिंग फीचर्स दिए गए हैं।
पिछले महीने सब्सक्रिप्शन सेवा लाई ऐप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिछले महीने अपनी स्नैपचैट+ सेवा भी लेकर आई है। इस सेवा के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। इसकी कीमत 3.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 319 रुपये) प्रतिमाह तय की गई है। यह सेवा अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब और UAE में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा।
स्नैपचैट में शेयर करें अपनी लोकेशन
बीते दिनों सोशल मीडिया ऐप की ओर से टेंपोरेरी लाइव लोकेशन फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रियल-टाइम लोकेशन दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहे इस फीचर के साथ वे दोस्तों से मिलने के लिए या फिर कहीं अकेले होने पर अपनी सही लोकेशन बता सकते हैं। बता दें, नया फीचर ऐप में इंटीग्रेट किए गए स्नैप मैप लोकेशन शेयरिंग विकल्प से अलग है।
बढ़ रहा है कंपनी का यूजरबेस
अप्रैल महीने में कंपनी ने बताया कि इसका मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। स्नैप CEO इवान स्पाइगेल के मुताबिक, "20 से ज्यादा देशों में हम 13 से 35 साल की उम्र वाले 75 प्रतिशत यूजर्स के डिवाइसेज में पहुंच चुके हैं और हमारी ग्लोबल कम्युनिटी बढ़ रही है। पिछले तीन साल से हमारे डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट ने आर्टिस्ट्स को उनके नॉन-फंजिबल टोकन्स शोकेस करने का मौका दिया है। नए फीचर के साथ स्नैपचैट पर आर्टिस्ट्स उनके डिजिटल कलेक्टेबल्स को AR फिल्टर्स के तौर पर बाकियों के साथ शेयर कर पाएंगे।