फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप्स, मालवेयर का शिकार बन सकते हैं आप
स्मार्टफोन्स आसानी से मालवेयर का शिकार बन सकते हैं और यूजर्स को पता चले बिना उनके डिवाइसेज को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इन दिनों जोकर मालवेयर इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं और अब 11 ऐसी ऐप्स का पता चला है, जिनमें मालवेयर मौजूद है। जोकर मालवेयर का इस्तेमाल अटैकर्स यूजर्स से जुड़ा डाटा चुराने के लिए करते हैं और यह लंबे वक्त से ऐक्टिव है। आपको फोन से इन्फेक्टेड ऐप्स तुरंत डिलीट कर देनी चाहिए।
प्ले स्टोर तक पहुंच चुका है जोकर
जोकर मालवेयर प्ले स्टोर पर पहुंचने के लिए अपने कोड बदलता रहता है और पेलोड-रिट्राइविंग जैसे अलग-अलग तरीके अपनाता रहता है। प्ले स्टोर पर ऐप्स की लिस्टिंग कई तरह के चेक्स और वेरिफिकेशन के बाद होती है, लगातार बदलते रहने के चलते जोकर मालवेयर बार-बार प्ले स्टोर तक पहुंच जाता है। यह मालवेयर इतना फैला कि है साइबर सिक्योरिटी फर्म Zschaler की पूरी एक टीम इसपर काम कर रही है, जिसने नई 11 इनफेक्टेड ऐप्स की लिस्ट शेयर की है।
गूगल ने दी थी मालवेयर से जुड़ी चेतावनी
गूगल अपने यूजर्स को जोकर मालवेयर की मौजूदगी के बारे में चेतावनी देती रही है लेकिन जितनी तेजी से मालवेयर इन्फेक्टेड ऐप्स को हटाया जाता है, उतनी ही तेजी से नई ऐप्स सामने आ जाती हैं। मालवेयर यूजर के डिवाइस में पहुंचने के बाद एंड्रॉयड नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करता है और सभी नोटिफिकेशंस पढ़ने की परमिशन ले लेता है। इसके बाद इनफेक्टेड ऐप के मालिशियस बिहेवियर से जुड़े नोटिफिकेशंस छुपा दिए जाते हैं।
इन 11 ऐप्स में मौजूद है जोकर मालवेयर
अगर आपके फोन में जोकर मालवेयर से इन्फेक्ट हुईं ऐप्स इंस्टॉल हैं तो उन्हें फौरन डिलीट करना जरूरी है। लिस्ट में फ्री एफ्लुएंट मेसेज, PDF फोटो स्कैनर, डीलक्स कीबोर्ड, कप्लाय QR स्कैनर, PDF कन्वर्टर स्कैनर और फॉन्ट स्टाइल कीबोर्ड शामिल हैं। ट्रांसलेट फ्री, सेइंग मेसेज, प्राइवेट मेसेज, रीड स्कैनर और प्रिंट स्कैनर ऐप में भी मालवेयर इन्फेक्शन की बात सामने आई है। आपको बता दें, गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से पहले ही हटा दिया है।
आपको इस तरह नुकसान पहुंचा सकता है मालवेयर
हैकर्स को जोकर मालवेयर के साथ आपके डाटा का ऐक्सेस मिल जाता है और वे डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं। अटैकर पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं, कॉन्टैक्ट लिस्ट ऐक्सेस और कॉपी कर सकते हैं और टेक्स्ट मेसेजेस भी मॉनीटर कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम नंबरों पर टेक्स्ट मेसेज भेजने और फ्रॉड सेवाओं के लिए यूजर्स को साइन-अप करने जैसे काम भी किए जा सकते हैं। अब सामने आईं इन्फेक्टेड ऐप्स को 30,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन प्लेटफॉर्म से ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उनके रिव्यू और रेटिंग्स देखना बेहतर होगा। इसके अलावा अगर कोई ऐप आपसे गैर-जरूरी परमिशंस मांगे तो उसे अनइंस्टॉल करना ही बेहतर होगा। आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसी तरह कोई भी ऐप इंस्टॉल करने के लिए थर्ड पार्टी स्टोर्स या वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना आपको मालवेयर्स का शिकार बना सकता है।