iOS से एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर करें व्हाट्सऐप चैट, गूगल डाटा रीस्टोर टूल करेगा मदद
एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स में बेशक कई ऐप्स बिल्कुल एक जैसे काम करती हैं, वहीं डाटा ट्रांसफर कई बार चुनौती बन जाता है। आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स के बीच व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स ट्रांसफर करने का भी कोई सीधा तरीका नहीं है और डिवाइस बदलने पर यूजर्स को पुराने मेसेजेस गंवाने पड़ते हैं। नया अपडेट यह है कि प्ले स्टोर पर मौजूद डाटा ट्रांसफर टूल यूजर्स को ऐसा करने का विकल्प दे रहा है।
पिछले हफ्ते रिलीज हुआ डाटा रीस्टोर टूल
गूगल का डाटा रीस्टोर टूल पिछले सप्ताह रिलीज किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है। यह टूल यूजर्स को केबल या क्लाउड बैकअप की मदद से डाटा रीस्टोर करने का विकल्प देता है। 9to5Google ने बताया है कि ऐप के लेटस्ट वर्जन 1.0.382048734 के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप चैट्स और हिस्ट्री आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऐसे ट्रांसफर कर सकते हैं व्हाट्सऐप चैट
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर करने के लिए QR कोड स्कैन करना होगा और इसके बाद आईफोन पर व्हाट्सऐप ओपन कर 'स्टार्ट' पर टैप करना होगा। इस दौरान आईफोन अनलॉक होना चाहिए और उसमें व्हाट्सऐप ओपेन होना चाहिए। यानी कि डाटा रीस्टोर टूल ऐप यूजर्स को एक QR कोड दिखाएगी, जिसे आईफोन से स्कैन करने के बाद व्हाट्सऐप की चैट माइग्रेशन सेटिंग्स खुल जाएंगे। बता दें, WABetaInfo ने नई सेटिंग्स से जुड़ी जानकारी इसी महीने दी थी।
चल रही है चैट माइग्रेशन फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट ट्रांसफर से जुड़ी नई सेटिंग्स दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में iOS से एंड्रॉयड पर चैट माइग्रेशन फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐसा करने के लिए दोनों डिवाइसेज को केबल की मदद से कनेक्ट करना होगा।
मुश्किल नहीं रह जाएगा डाटा ट्रांसफर
गूगल और व्हाट्सऐप दोनों साथ मिलकर यूजर्स को आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच करने का विकल्प देने जा रहे हैं। साफ है कि जल्द चैट्स ट्रांसफर करने का आसान तरीका यूजर्स के पास होगा। हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है। व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर पर भी काम कर रहा है, जो कई डिवाइसेज पर एकसाथ लॉगिन करने का ऑप्शन यूजर्स को देगा।
मल्टी-डिवाइस फीचर भी हो रहा है टेस्ट
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बीते दिनों कन्फर्म किया था कि व्हाट्सऐप में जल्द मल्टी-डिवाइस सपोर्ट दिया जाएगा। पिछले महीने इस फीचर का सपोर्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर मेसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में दिया गया और अब इसे iOS प्लेटफॉर्म पर भी यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। मल्टी-डिवाइस फंक्शन के साथ यूजर्स प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा चार अन्य डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।