
बंद हो रही है भारतीय मेसेजिंग ऐप हाइक स्टिकर चैट, CEO ने दी जानकारी
क्या है खबर?
पूरी तरह से भारत में तैयार की गई चैटिंग सर्विस हाइक स्टिकरचैट (Hike StickerChat) को इस महीने बंद कर दिया जाएगा।
कंपनी के CEO कविन भारती मित्तल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।
कविन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि हाइक स्टिकर चैट ऐप को जनवरी, 2021 में बंद किया जा रहा है।
दरअसल, 'मेड इन इंडिया' चैटिंग ऐप उतनी सफल नहीं रही, जिसकी उम्मीद कंपनी ने की थी।
झटका
ऐप से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं यूजर्स
हाइक CEO ने बताया है कि हाइक स्टिकर चैट मेसेजिंग सेवा बेशक बंद हो रही है, लेकिन इसमें मिलने वाले हाइकमोजी (HikeMoji) कंपनी की दूसरी सर्विसेज में मिलते रहेंगे।
ट्वीट में कविन ने कहा है कि ऐप जनवरी, 2021 में बंद होने जा रही है और यूजर्स अपना डाटा ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
कविन के मुताबिक, यूजर्स पर विदेशी ऐप्स के नेटवर्क का प्रभाव ज्यादा है और ऐसे में भारत के पास खुद का मेसेंजर नहीं हो सकता।
ट्विटर पोस्ट
CEO ने किया ट्वीट
11/ Finally →StickerChat by hike.
— Kavin Bharti Mittal (@kavinbm) January 6, 2021
Millions of users spending 35 mins / day.
A very loyal user base that has been a fantastic launchpad for us to bring our innovations to the market → HikeMoji HikeLand.
ऐप्स
दो नए ऐप्स लाई है हाइक
हाइक दो नए ऐप्स वाइब (Vibe) और रश (Rush) लेकर आई है और यूजर्स के हाइकमोजी इन ऐप्स में उपलब्ध होंगे।
'वाइब बाय हाइक' कंपनी के पुराने हाइकलैंड (HikeLand) ऐप को दिया गया नया नाम है।
वहीं, रश ऐप की मदद से यूजर्स कैरम और लूडो जैसे छोटे-छोटे गेम्स खेल सकते हैं।
मेसेजिंग सर्विस को बंद करने के बाद हाइक का सारा ध्यान इन दोनों ऐप्स को बेहतर बनाने पर रहेगा।
उम्मीद
वाइब ऐप से कंपनी को उम्मीद
हाइकलैंड को कंपनी अब 'वाइब बाय हाइक' नाम से लेकर आई है और यह एक अप्रूवल-ओनली कम्युनिटी ऐप है।
इस ऐप से जुड़ने के लिए यूजर्स को अप्लाई करना होगा। इसके बाद उन्हें ऐप का हिस्सा बनने की अनुमति मिलेगी।
कंपनी CEO का कहना है कि 1 लाख से ज्यादा लोग वाइब के लिए अप्लाई कर चुके हैं।
इस ऐप पर पिछले महीने 3 लाख से ज्यादा कन्वर्सेशन हुए हैं और कंपनी का लक्ष्य 2021 में इसे दोगुना करना है।
इतिहास
भारतीय भाषाओं में आई थी हाइक स्टिकर चैट ऐप
हाइक स्टिकर चैट ऐप को अप्रैल, 2019 में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।
इस ऐप पर 40 भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा स्टिकर्स दिए गए थे।
दिसंबर, 2019 तक हाइक के वीकली ऐक्टिव यूजर्स 20 लाख से ज्यादा हो चुके थे।
उस वक्त CEO कविन मित्तल ने साल 2020 से हाइकमोजी और हाइकमोजी स्टिकर्स के साथ ऐप से कमाई शुरू करने का प्लान भी कन्फर्म किया था।