गूगल की इस ऐप से पूरे करें आसान टास्क, घर बैठे-बैठे मिलेंगे पैसे
अगर आपको लगता है कि आप घर पर फ्री रहते हैं और बाहर जाना नहीं चाहते तो अब आप घर बैठे-बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप गूगल टास्क मेट ऐप की मदद ले सकते हैं। इसके जरिये पैसे कमाना बहुत आसान है। बस दिए गए टास्क को पूरा करें और पैसे कमाएं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि गूगल की इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे।
अभी चल रही टेस्टिंग
बता दें कि अभी यह ऐप सिर्फ कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अभी भारत में इसकी टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसे भारत में मौजूद सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। खबरों के अनुसार इसमें दिए गए टास्क काफी आसान होंगे। इसमें यूजर्स को किसी होटल की तस्वीर खींचने, सर्वे कर सवालों का जवाब देने और अंग्रेजी से अन्य भाषाओं में अनुवाद करने जैसे टास्क दिए जाएंगे।
गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए है उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी गूगल टास्क मेट ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे यूजर्स डाउनलोड तो कर सकते हैं, लेकिन अभी इसका उपयोग केवल रेफरल कोड होने पर ही किया जा सकता है। इसका मतलब है कि जब तक कोई आपको इस ऐप का उपयोग करने के लिए इनवाइट नहीं भेजेगा और आपके पास इसका इनविटेशन कोड नहीं होगा तो आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
दो कैटेगरीज में बाटें जाएंगे टास्क
ऐप का उपयोग करना काफी आसान है। पहले यूजर्स को टास्क नियरबाई देखना होगा। फिर टास्क को पूरा करना होगा और उसके बाद जीते हुए पैसे निकालने होंगे। टास्क को सिटिंग या फिर फील्ड कैटेगरी में बांटा जाएगा। सिटिंग टास्क में किसी भी डाटा का रिकॉर्ड रखना, बोली गईं बातों को रिकॉर्ड करना और अंग्रेजी के वाक्यों को लोकल भाषा में ट्रांसलेट करना होगा। वहीं फील्ड कैटेगरी में दुकानों की फोटो आदि खींचनी होगी।
ऐप में मिलेगी सभी जानकारी
गूगल टास्क मेट में यूजर्स को इस बारे में जानकारी दी जाएगी कि वे टास्क के किस लेवल पर हैं। इससे उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने कितने टास्क पूरे कर लिए हैं और कितने सही हैं। इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता चलेगा कि उन्होंने कितने पैसे कमा लिए हैं। बता दें कि यूजर को अपना अकाउंट नबंर या ई-वॉलेट रजिस्टर करना होगा। उसमें उनके जीते हुए पैसे आएंगे। इस तरह वे आसानी से पैसे कमा सकेंगे।