
पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाला गेम बना PUBG मोबाइल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत सरकार की ओर से सितंबर, 2020 में बैन किए जाने के बावजूद PUBG मोबाइल ने कमाई के मामले में सारे गेम्स को पीछे छोड़ दिया है।
2020 में गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर किए गए खर्च के हिसाब से PUBG मोबाइल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेमिंग ऐप बन गया है।
ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की ओर से शेयर किए गए डाटा में यह बात सामने आई है।
फ्री फायर
दूसरी पोजीशन पर रहा 'फ्री फायर'
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैटल रॉयल गेम 'गरेना फ्री फायर' रहा।
सेंसर टावर के मुताबिक, पिछले साल सितंबर महीने में PUBG मोबाइल गेम बैन होने के बाद केवल एक हफ्ते में 'गरेना फ्री फायर' गेम को 37 लाख बार डाउनलोड किया गया।
अब भारत में यह प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा कमाने वाला गेम बना हुआ है और लो-एंड स्मार्टफोन्स पर भी इसे आसानी से खेला जा सकता है।
COD मोबाइल
'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल' भी टॉप-5 में
ऐक्टिविजन का कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम भी PUBG बैन के बाद पहले एक हफ्ते में करीब 14 लाख बार डाउनलोड किया गया।
सेंसर टावर के मुताबिक, 2020 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की लिस्ट में यह पांचवीं पोजीशन पर रहा।
टॉप-5 में पहुंचने वाला इकलौता भारतीय गेम ऑक्ट्रो का तीन पत्ती रहा। गेम के 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और अभी यह प्ले स्टोर पर छठा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम है।
नुकसान
बैन से PUBG मोबाइल गेम को हुआ नुकसान
बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल के लिए भारत सबसे बड़े मार्केट्स में से एक था और बैन से पहले भारत में इसे 18 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।
PUBG मोबाइल ई-स्पोर्ट्स कंपनियों और प्रोफेशनल गेमर्स की कमाई का भी बड़ा सोर्स था और यही वजह है कि इसकी भारत में वापसी की कोशिशें जारी हैं।
साउथ कोरिया की कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन भारत में PUBG मोबाइल इंडिया नाम से गेम लाने की कोशिश में जुटी है।
जानकारी
कब लॉन्च होगा PUBG मोबाइल इंडिया?
PUBG कॉर्पोरेशन ने खुद को बेंगलुरू बेस्ड भारतीय कंपनी के तौर पर रजिस्टर करवाया है लेकिन इसे गेम लॉन्च की अनुमति अब तक नहीं मिल सकी है। फिलहाल इस गेम की कोई लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है।
बैन
PUBG मोबाइल गेम पर क्यों लगा बैन?
भारत सरकार ने 2 सितंबर, 2020 को PUBG मोबाइल समेत कई चाइनीज ऐप्स पर यूजर्स डाटा की सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचने की आशंका के चलते बैन लगा दिया।
दरअसल, साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन के मोबाइल गेम के डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी चाइनीज कंपनी टेंसेंट के पास थी और यूजर्स का डाटा चीन में स्टोर हो रहा था।
PUBG कॉर्पोरेशन ने अब टेंसेंट के साथ पार्टनरशिप तोड़ ली है और चाइनीज कंपनी के साथ काम नहीं कर रही।