वीजा नियमों में बदलाव करेगा अमेरिका, हजारों भारतीयों को होगा फायदा
अमेरिका वीजा को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जिससे वहां रह रहे हजारों भारतीयों समेत लाखों विदेशियों को फायदा मिलेगा। दरअसल, अमेरिका पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ श्रेणियों में 'डॉमेस्टिक वीजा रिवैलिडेशन' को बहाल करने की योजना बना रहा है। शुरू होने के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद अमेरिका में H-1B और L1 वीजा पर रहे रहे लोगों को बड़ा फायदा होगा। आइये पूरी खबर जानते हैं।
क्या होता है H-1B वीजा
H-1B वीजा एक नॉन-इमिग्रेंट वीजा होता है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां दक्ष कर्मचारियों को अपने यहां नौकरियां देती हैं। हर साल अमेरिकी कंपनियां इसी वीजा के सहारे भारत और चीन समेत कई देशों से हजारों पेशेवरों को नौकरी पर रखती हैं। वहीं L-1A और L-1B वीजा इंटर-कंपनी ट्रांसफर के लिए मैनेजर या उसके ऊपर के पद पर काम कर रहे अधिकारियों या विशेष दक्षता वाले लोगों को दिया जाता है।
क्या होगी यह प्रक्रिया?
2004 तक H-1B समेत कुछ श्रेणियों के वीजा को अमेरिका में ही रिन्यू करवाया जा सकता था। हालांकि, बाद में यह प्रक्रिया बंद होने के बाद इस वीजा को रिन्यू कराने के लिए टेक कर्मचारियों को अमेरिका से बाहर और कई मामलों में अपने देश में जाना पड़ता है। इसके बाद उनके पासपोर्ट पर H-1B वीजा की अवधि बढ़ने की मुहर लगती है। अभी वीजा रिन्यू करवाने के लिए अमेरिका में ही इस पर मुहर नहीं लगवाई जा सकती।
वीजाधारकों को हो रही है परेशानी
वीजा रिन्यू करवाने के लिए अमेरिका से बाहर जाने के नियम की वजह से टेक कर्मचारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह परेशानी उस समय और बढ़ जाती है, जब वीजा के लिए 500 दिनों से ज्यादा दिनों का इंतजार करना पड़ता है। बता दें कि H-1B वीजा एक साथ में तीन साल के लिए जारी किया जाता है। इसके बाद उसे रिन्यू करवाने की जरूरत होती है। नई प्रक्रिया आने वाले महीनों में शुरू की जाएगी।
प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की तैयारी- अधिकारी
अमेरिकी गृह विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए बताया कि इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। पहले इसे पायलट के तौर पर पेश किया जाएगा और आगे चलकर इसकी शुरुआत होगी। यह शुरू होने के बाद वीजाधारकों को वीजा रिन्यू कराने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि 2004 तक गृह विभाग ही अमेरिकी में मौजूद लोगों का वीजा रिन्यू करता था।
वीजा नियमों में बदलाव की उठ रही मांग
कुछ समय से अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों को वीजा से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए हालिया समय में बाइडन प्रशासन ने कुछ राहत कदमों का ऐलान किया है। कुछ समय पहले ही एक सलाहकार समिति ने राष्ट्रपति जो बाइडन को इसी तरह की सिफारिशें सौंपी थी, जिन्हें लग रहा है कि अब स्वीकार कर लिया गया है। हालिया दिनों में अन्य क्षेत्रों से भी वीजा नियमों में बदलाव की मांग उठी थी।