कंपनियों काे नहीं मिल रहे स्मार्टफोन के खरीदार, रिपोर्ट में किया दावा
दूसरे सबसे बड़े बाजार भारत में कंपनियों को नए स्मार्टफोन खरीदार हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। दरअसल, महंगे होने के कारण मध्यमवर्गीय लोगों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना मुश्किल है। वे इसके बजाय मौजूदा फीचर फोन को जारी रखना चाहते हैं या इसी को अपग्रेड करना पसंद करते हैं। इस कारण देश में फीचर फोन के शिपमेंट में वृद्धि हुई है। वर्तमान में 35 करोड़ लोग फीचर फोन चलाते हैं।
2G फीचर फोन बाजार में भारत का दबदबा
बाजार विश्लेषक फर्म काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के अनुसार, भारत में फीचर फोन शिपमेंट में पिछले साल सालाना 10 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 2022 की 31 फीसदी गिरावट से अधिक है। इसका कारण मौजूदा फीचर फोन यूजर्स का नया स्मार्टफोन खरीदने में रुचि नहीं लेना है। भारत में 4G फीचर फोन शिपमेंट 2022 की 9 फीसदी से बढ़कर 2023 में 25 फीसदी हो गया, जबकि 75 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 2G फीचर फोन बाजार में भारत हावी है।
जियो लाएगी 5G फीचर फोन
काउंटरपॉइंट के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो 27 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 4G फीचर फोन बाजार में सबसे आगे है। फीचर फोन में ही बुनियादी मोबाइल ऐप्स मिल जाने के कारण इसने स्मार्टफोन की बिक्री में बाधा डाली है। इस कारण जियो को पहली बार दक्षिण एशियाई बाजार में स्मार्टफोन खरीदारों को आकर्षित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि वह अब 5G फीचर फोन ला रही है।