जियो के इन रिचार्ज प्लांस में पाएं रोजाना 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और अन्य लाभ
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेली डाटा समेत अन्य लाभ वाले कई किफायती रिचार्ज प्लांस पेश करती है। 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉल और 1.5GB डेली डाटा का मिलता है। 239 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेली डाटा और 100 डेली SMS का लाभ देती है।
1.5GB डेली डाटा वाले अन्य प्लांस
259 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 1.5GB डेली डाटा, 100 डेली SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। जियो 269 रुपये के प्लान में यूजर्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेली डाटा और 100 डेली SMS और जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन देती है। 479 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेली डाटा, 100 डेली SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 56 दिनों के लिए मिलता है।
अन्य रिचार्ज प्लांस
529 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेली डाटा और 100 SMS के साथ-साथ लाभ जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 56 दिनों के लिए है। जियो अपने यूजर्स के लिए 666 रुपये का एक रिचार्ज प्लान भी पेश करती है। इस प्लान में कंपनी 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉल और 1.5GB डेली डाटा 84 दिनों के लिए देती है।