CMF फोन 1 इन फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
नथिंग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि जल्द ही CMF फोन 1 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। CMF, नथिंग का सब-ब्रांड है, जिसका उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए कम बजट वाले डिवाइस पेश करना है। CMF पहले से ही स्मार्टवॉच, चार्जर और इयरबड्स जैसे एसेसरीज को लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी स्मार्टफोन को लॉन्च कर बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।
हैंडसेट में होगी 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, CMF फोन 1 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट पर चल सकता है और इसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड पर आधारित नथिंग OS पर बूट करेगा।
हैंडसेट में है 5,000mAh की बैटरी
CMF फोन 1 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस मिड-रेंज फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा शामिल होगा। सेल्फी कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि CMF फोन 1 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 21,000 रुपये होगा। इसके 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको लगभग 23,290 रुपये खर्च करने होंगे।