फोटो बैकअप के लिए ये हैं बेहतरीन मोबाइल ऐप्स, एंड्रॉयड यूजर्स फ्री में करें डाउनलोड
लोग अपने स्मार्टफोन में सैकड़ों तस्वीरें सहेज कर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें देखते और शेयर करते हैं। कई बार फोन के खो जाने या खराब होने पर इन तस्वीरों को भी पाना मुश्किल होता है। हालांकि, लोग यदि तस्वीरों को फोन के स्टोरेज की जगह फोटो बैकअप ऐप्स में रखें तो उन्हें फोन खोने या खराब होने के बाद भी पाया जा सकता है। जान लेते हैं एंड्रॉयड के लिए मुफ्त में उपलब्ध ऐप्स के बारे में।
ड्रॉपबाक्स
ड्रॉपबॉक्स की बात करें तो यह फोटो बैकअप ऐप्स में बड़े और विश्वसनीय नामों में से एक है। ऐप में एक ऑटोमैटिक फोटो बैकअप टूल है। यूजर्स चाहें तो फोटो के अलावा अन्य फाइलें भी इस ऐप में स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, इसके फ्री वर्जन में सीमित सिर्फ 2GB की ही स्टोरेज मिलती है। इस ऐप का पेड वर्जन ड्रॉपबॉक्स प्लस भी उपलब्ध है, जिसमें 2TB का स्टोरेज उपलब्ध है।
मेगा
मेगा ऐप को ब्राउजर और ऐप दोनों ही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप सभी यूजर्स के लिए 20GB का मुफ्त स्टोरेज प्रदान करती है। मेगा अचीवमेंट प्रोग्राम के जरिए यूजर्स 5GB और अधिक स्टोरेज भी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप सुरक्षा के लिहाज से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आती है। इसमें यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर के साथ मेगा सिक्योर चैट फीचर भी मिलता है।
नेक्स्टक्लाउड
नेक्सटक्लाउड बेहतरीन सेल्फ-होस्टेड फोटो बैकअप ऐप्स में से एक है। इसमें किसी अन्य कंपनी के क्लाउड स्टोरेज पर निर्भर रहने के बजाय यूजर्स अपने कंप्यूटर पर अपना सर्वर होस्ट करते हैं और तस्वीरों का बैकअप लेते हैं। यूजर्स नेक्स्टक्लाउड में अलग से एक हार्ड ड्राइव का उपयोग कर उसमें तस्वीरों का बैकअप ले सकते हैं। नेक्स्टक्लाउड में यूजर्स को वही स्टोरेज क्षमता मिलती है, जो उनके हार्ड ड्राइव की स्टोरेज है। इसका इंटरफेस काफी आसान है।
रेसिलियो सिंक
रेसिलियो सिंक काफी हद तक नेक्स्टक्लाउड जैसी ही है। यह भी सेल्फ-होस्टेड सर्वर ऐप है। आप सर्वर को अपने कंप्यूटर पर होस्ट करते हैं और आपकी तस्वीरें क्लाउड में सर्वर के बजाय आपके कंप्यूटर पर सुरक्षित होती हैं। इसमें अपना निजी क्लाउड बनाएं और डिवाइसों को कनेक्ट कर तस्वीरों को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, NAS और सर्वर के बीच सुरक्षित रूप से सिंक कर सकते हैं। फोन से फोटो और वीडियो लेने के बाद यह ऐप उनका बैकअप ले लेती है।
फोटो बैकअप के अन्य तरीके
तस्वीरों के बैकअप के कुछ अन्य तरीके भी हैं, जिनमें किसी भी बैकअप ऐप्स की जरूरत नहीं होती। SD कार्ड में बैकअप लेना और तस्वीरों को मैनुअल तरीके से कंप्यूटर में ट्रांसफर करना एक विकल्प है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में SSD में भी बैकअप ले सकते हैं। इसके अलावा ओनली मी विकल्प सेलेक्ट करके तस्वीरों को बैकअप के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपलोड कर सकते हैं।