Page Loader
वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा जियो 5G नेटवर्क, देखें लिस्ट
वनप्लस यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए जल्द अपडेट मिलेगा

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा जियो 5G नेटवर्क, देखें लिस्ट

Dec 12, 2022
01:55 pm

क्या है खबर?

वनप्लस ने भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो के साथ भारत में अपने स्मार्टफोन्स पर स्टैंडअलोन 5G तकनीक की पेशकश करने के लिए एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत वनप्लस जियो के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को अपने स्मार्टफोन्स में ला रही है। इससे यूजर्स को अपने डिवाइस पर 5G कनेक्टिविटी को सक्षम करने वाला अपडेट मिलेगा। ध्यान दें कि जियो 5G नेटवर्क की उपलब्धता वर्तमान में देश के चुनिंदा शहरों तक सीमित है।

जानकारी

ये वनप्लस स्मार्टफोन्स जियो 5G नेटवर्क करेंगे सपोर्ट

फिलहाल वनप्लस नॉर्ड, वनप्लस नॉर्ड 2T, वनप्लस नॉर्ड 2, वनप्लस नॉर्ड CE, वनप्लस नॉर्ड CE 2, वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट, वनप्लस 10 सीरीज, वनप्लस 9R, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन जियो 5G नेटवर्क सपोर्ट करेंगे। कंपनी ने बताया कि वनप्लस 9 प्रो, वनप्लस 9 और वनप्लस 9RT को भी जल्द जियो 5G नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा। बता दें, जियो 5G नेटवर्क फिलहाल गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली-NCR, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी, गाजियाबाद, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, फरीदाबाद, चेन्नई, नाथद्वारा और गुजरात में उपलब्ध है।