फास्टैग कहां से खरीदें और कैसे करें एक्टिव? ये है आसान तरीका
देश में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स भुगतान को सरल और तेज बनाने के लिए फास्टैग व्यवस्था लागू की गई है। फास्टैग एक प्रीपेड रिचार्ज कार्ड की तरह काम करता है, जो गाड़ियों की विंडशील्ड पर स्टिकर के रूप में चिपका होता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक से टोल प्लाजा के सिस्टम से स्कैन होकर टैक्स का भुगतान करता है। आइये जानते हैं फास्टैग ऑनलाइन खरीदकर इसे एक्टिवेट कैसे किया जाता है।
यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग
फास्टैग को आप किसी भी ऑनलाइन रिटेलर जैसे- अमेजन, SBI, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक, पेटीएम और IDFC फर्स्ट बैंक से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप इन रिटेलर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या उनकी मोबाइल ऐप्स डाउनलोड कर वहां से भी इसे खरीद सकते हैं। इनके अलावा, नेशनल हाईवे फीस प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंपों के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) से भी फास्टटैग ले सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं फास्टैग को ऑनलाइन एक्टिव
फास्टैग खरीदने के बाद अपने स्मार्टफोन में माय फास्टैग एप्लिकेशन डाउनलोड कर एक्टिवेट NHAI फास्टैग विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, उस वेबसाइट का चयन करें, जहां से आपने फास्टैग खरीदा है। इसे एक्टिव करने के लिए अपनी ID दर्ज करें या QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। इसमें अपने वाहन के बारे में मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपने बैंक खाते को लिंक करें या प्रीपेड वॉलेट चुनें, जिससे आप फास्टैग खाते को रिचार्ज करना चाहते हैं।