Page Loader
वीडियो एडिटिंग के लिए ये हैं बेहतरीन ऐप्स, एंड्रॉयड यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर वीडियो एडिटिंग के लिए कई ऐप्स फ्री में उपलब्ध हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

वीडियो एडिटिंग के लिए ये हैं बेहतरीन ऐप्स, एंड्रॉयड यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं डाउनलोड

लेखन रजनीश
Oct 02, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

बीते कुछ सालों में यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने वालों की संख्या बढ़ी है। लोग शिक्षा, कॉमेडी और खाने बनाने आदि विभिन्न विषयों पर वीडियो बना रहे हैं और उससे कमाई भी कर रहे हैं। वीडियो बनाने में एक जरूरी काम उसकी एडिटिंग होती है। आप भी वीडियो बनाना चाहते हैं तो एडिटिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं। जान लेते हैं उन ऐप्स के बारे में।

एक्शन

एक्शन डायरेक्टर

एक्शन डायरेक्टर ऐप पर आप वीडियो क्लिप इंपोर्ट कर उन्हें एडिट कर सकते हैं। वीडियो में आप म्यूजिक जोड़ने से लेकर वीडियो को ट्रिम करने, कट करने सहित उसमें टेक्स्ट जोड़ने का काम कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए वीडियो में स्लो मोशन इफेक्ट जोड़ने सहित कई अन्य कार्य कर सकते हैं। यह उन चुनिंदा वीडियो एडिटर ऐप्स में से एक है, जो 4K वीडियो सपोर्ट करती हैं। हालांकि, इसके लिए आपका फोन भी 4K को सपोर्ट करना चाहिए।

एडोब

एडोब प्रीमियर रश

फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए कई सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एडोब ने मोबाइल में इस्तेमाल किए जाने के लिए भी कई अलग-अलग एडिटिंग ऐप्स बनाए हैं। एडोब प्रीमियर रश क्लाउड सिकिंग और एडवांस एडिटिंग टूल्स के साथ आती है। इसमें वीडियो और ऑडियो की स्पीड बढ़ाने और घटाने से लेकर वॉयसओवर जोड़ने का फीचर दिया गया है। ऐप में सैकड़ों साउंडट्रैक्स, साउंड इफेक्ट्स मिल जाते हैं। इन फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते हैं।

कैपकट

कैपकट

कैपकट एक सरल और प्रभावी वीडियो एडिटर ऐप है। इसके जरिए इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो बनाए जा सकते हैं। कह सकते हैं कि इस ऐप का जोर शॉर्ट-फॉर्म वाले वीडियो पर ही है। इसमें कई फिल्टर और टेंपलेट दिए गए हैं। कैपकट में कीफ्रेम एडिटिंग, स्लो मोशन सपोर्ट, पिक्चर-इन-पिक्चर सहित कई फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनरेटेड इफेक्ट और ट्रेंडिंग स्टाइल दिए गए हैं।

काइनमास्टर

काइनमास्टर

काइनमास्टर बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्स में से एक है और यह काफी पुरानी ऐप भी है। ये ऐप वीडियो एडिटिंग की शुरुआत करने वालों से लेकर प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग तक के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें ऑडियो फिल्टर्स, क्रोमा की, वीडियो इफेक्ट्स, ट्रांजिशन आदि काफी फीचर्स हैं। इससे लगभग कंप्यूटर के लेवल की एडिटिंग की जा सकती है। इस ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा।

इनशॉट

इनशॉट

इनशॉट एक आसान वडियो एडिटिंग ऐप है, जो फिल्टर, वीडियो ट्रिमिंग और शॉर्ट वीडियो पर खासतौर से ध्यान देती है। इसमें कई वीडियो और ऑडियो चैनलों के साथ एक सरल टाइमलाइन एडिटर है। इनशॉट ऐप में क्रॉपिंग, म्यूजिक सेलेक्ट करने सहित फेडिंग इन और आउट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके टूलसेट, स्टिकर पैक्स, स्पीड कंट्रोल सहित अन्य फीचर्स इसे यूट्यूब आदि के लिए वीडियो एडिट करने के लिए बेहतरीन ऐप बनाते हैं।