ये सेल्फी ऐप्स आपकी फोटो को बनाएंगी बेहतरीन, एंड्रॉयड और iOS पर मुफ्त में हैं उपलब्ध
बीते कुछ वर्षों में स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर कैमरों की क्वालिटी काफी बेहतर हुई है। इससे लोग बेहतरीन फोटो और सेल्फी खींच पाते हैं और अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हैं। हालांकि, कई लोग अपनी सेल्फी को ट्रेंड के हिसाब से बेहतर बनाने के लिए कई ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं। जान लेते हैं एंड्रॉयड और iOS के लिए फ्री में उपलब्ध कुछ ऐसे ही सेल्फी ऐप्स के बारे में।
यूकैम परफेक्ट
यूकैम परफेक्ट उनके लिए एक बेहतरीन ऐप है, जिनका उद्देश्य फोटो और वीडियो दोनों ही तरह की सेल्फी को एडिट करना है। यह ऐप ऑटोमैटिक डेकेरोशन के साथ आती है, जो आपकी फोटो को बेहतरीन लुक प्रदान करती है। इस ऐप के जरिए चेहरे के अनचाहे हिस्से को हटा सकते हैं। इसमें एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आंखों के साइज को भी बड़ा कर सकते हैं और आंखों के नीचे के पफिन्स को हटा सकते हैं।
ब्यूटीप्लस
ब्यूटीप्लस ऐप में कई मेकअप फिल्टर दिए गए हैं। इसमें सरल एडिटिंग टूल मिल जाते हैं, जो सेल्फी को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। ऐप की मदद से चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बों को हटाकर त्वचा को चिकना बना सकते हैं। इसकी मदद से बालों का रंग बदल सकते हैं और दांतों को सफेद कर सकते हैं। ट्रेंडी मेकअप लुक के साथ ही आप फोटो में स्टिकर जोड़ सकते हैं और फोटो को ब्लर किया जा सकता है।
B612
B612 सबसे लोकप्रिय फ्री सेल्फी ऐप्स में से एक है। इसमें पहले से ही काफी ज्यादा फिल्टर्स और फीचर्स मौजूद हैं। इसकी एक खासियत यह भी है कि यूजर अपना खुद का फिल्टर बना सकते हैं। यह ऐप सेल्फी में लाइट एडिटिंग, कम रोशनी वाले शॉट्स के लिए नाइट मोड और GIF बनाने का फीचर भी देती है। सामान्य वीडियो एडिटिंग टूल्स भी दिए गए हैं। इसमें लेटेस्ट ट्रेंडी इफेक्ट्स और स्टिकर भी मिल जाते हैं।
यूकैम मेकअप
यूकैम मेकअप एक बेहतरीन वर्चुअल मेकओवर और सेल्फी रीटच एडिटिंग ऐप है। इसमें दिए गए हेयर कलर चेंजर से बालों के रंग को बदल सकते हैं। इसके अलावा ऐप के जरिए आंख, नाक और होंठ सहित पूरे चेहरे का मेकओवर किया जा सकता है। इससे चेहरे को स्मूद बनाने, दांतों को सफेद करने का विकल्प दिया गया है। इस ऐप की मदद से चेहरे को पतला करने, चीकबोन्स, जबड़े और माथे को अपने अनुसार आकार दे सकते हैं।
स्नैपचैट
स्नैपचैट थोड़ी अलग तरह की ऐप है। तकनीकी रूप से यह वीडियो और टेक्स्ट को सपोर्ट करने वाली एक इमेज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि, काफी लोग इसे सेल्फी कैमरे के रूप में भी उपयोग करते हैं। इसमें दिए गए लेंस, फिल्टर, बिटमोजी के साथ आप खुद को अलग तरीके से दिखा सकते हैं। इसकी मदद से वीडियो चैट के दौरान भी लेंस और फिल्टर का उपयोग किया जा सकता है।