
एयरटेल 5G प्लस सेवा लखनऊ में शुरू, इन इलाकों में मिलेगा तेज इंटरनेट का आनंद
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने इसी साल अक्टूबर महीने में पहली बार अपने 5G प्लस नेटवर्क को भारत में लॉन्च किया था।
कंपनी अब तक देश के कई शहरों में अपने 5G सेवा को शुरू कर चुकी है।
बुधवार को एयरटेल ने घोषणा की है कि वह लखनऊ में अपने 5G प्लस नेटवर्क की उपलब्धता का विस्तार कर रही है।
फिलहाल, यह सेवा गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, ऐशबाग, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और शहर के कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
एयरटेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
Lucknow is stepping into the next era of connectivity with #Airtel5GPlus pic.twitter.com/NggjLd7dJO
— airtel India (@airtelindia) December 14, 2022
जानकारी
एयरटेल 5G प्लस सेवा इन शहरों में है उपलब्ध
एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क फिलहाल नागपुर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पुणे, पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और लखनऊ में उपलब्ध है।
यह 5G सेवा नागपुर में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भी उपलब्ध है।
एयरटेल के सभी 4G ग्राहक 5G नेटवर्क के व्यापक रोल आउट होने तक इसका उपयोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कर सकते हैं।