भारत में यामाहा के दो ईयरबड्स TW-E3B और TW-E5B लॉन्च, जानें इनकी कीमत
क्या है खबर?
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट निर्माता यामाहा कॉर्पोरेशन ने भारतीय बाजार में दो नए लेटेस्ट ईयरबड्स को लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स TW-E3B और TW-E5B के रूप में पेश हुई है।
ईयरबड्स को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि दोनों प्रोडक्ट 'ट्रू साउंड' का सपोर्ट करते हैं जो यूजर्स को केवल साउंड क्वालिटी देने के अलावा हेल्थ कंडीशन पर भी नजर रखता है।
दमदार बैटरी बैकअप के साथ ईयरबड्स को आकर्षक डिजाइन दी गई है
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट निर्माता यामाहा कॉर्पोरेशन की स्थापना साल 1887 में हुई थी। तब इस कंपनी का नाम निप्पॉन गक्की कंपनी लिमिटेड था, जिसे 100 साल बाद यामाहा कॉर्पोरेशन में बदला गया। कंपनी के संस्थापक तोराकुसु यामाहा है।
स्पेसिफिकेशन
यामाहा TW-E3B ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन
यामाहा TW-E3B ईयरबड्स 6mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स, IPX5 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 दिया गया है। यह हाई क्वॉलिटी वाले ऑडियो कोडेक, क्वालकॉम aptX को सपोर्ट करता है, जो हाई साउंड क्वालिटी के लिए SBC, AAC और क्वालकॉम के एडवांस्ड aptX ऑडियो समर्थित होते हैं।
इसकी बैटरी दो घंटे में फुल चार्ज होकर 24 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है
जानकारी
चार कलर में उपलब्ध है TW-E3B ईयरबड्स
कंपनी का दावा है कि इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन है जो छोटे कानों में फिट हो जाएगा। ईयरबड्स में टच कंट्रोल दिया गया है, जिससे वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। यह ईयरबड्स ब्लू, पिंक, पर्पल और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
यामाहा TW-E3B ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन
यामाहा TW-E3B ईयरबड्स प्रीमियम है, जिसमें अच्छे माइक डिजाइन के साथ और क्वालकॉम CVC (क्लियर वॉयस कैप्चर) और क्रिस्टल क्लियर कॉल समेत कई सुविधा है।
इसमें यूजर्स के लिए एक गेमिंग मोड है जो गेम की ध्वनि और वीडियो के बीच की देरी को कम करता है।
ईयरबड्स 7mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स के साथ आते हैं। इसमें कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 है।
ईयरबड्स दो कलर- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है।
जानकारी
ऐप के जरिए ईयरबड्स को कर सकते हैं कंट्रोल
यामाहा TW-E5B ईयरबड्स में फोन कॉल लेने, संगीत प्लेबैक सुनने और सिरी/Google असिस्टेंट को एक्टिव करने में मदद करने के अलावा टच कंट्रोल दिया गया है।
यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर यामाहा हेडफोन कंट्रोल ऐप के साथ कस्टम इक्विलाइजर और अन्य सेटिंग्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
यह एक बेहतर चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है, जिसमें बैटरी लाइफ इंडिकेटर्स होते हैं।
जानकारी
भारत में यामाहा TW-E3B और TW-E5B ईयरबड्स की कीमत
भारत में यामाहा TW-E3B ईयरबड्स को 8,490 रुपये की कीमत और TW-E5B ईयरबड्स को 14,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ईयरबड्स अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।