कॉलिंग फीचर वाली पांच बेस्ट स्मार्टवॉच, जानें इनकी कीमत
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अब स्मार्टफोन्स की तरह स्मार्टवॉच की भी डिमांड बढ़ती जा रही है।
ऐसे में मार्केट में आने वाली वॉच कॉल को चेक करने की क्षमता और म्यूजिक को कंट्रोल करने के साथ-साथ हेल्थ को ट्रैक करने की सुविधा के साथ मौजूद है।
अगर आप कॉल रिसीव करने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेस्ट स्मार्टवॉच की जानकारी दे रहे हैं। जिनकी कीमत 15,000 रुपये तक है।
#1
बोट वॉच प्राइमिया स्मार्टवॉच
बोट वॉच प्राइमिया में 454x454 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 1.3 इंच की गोल डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इस वॉच में AMOLED पैनल है, जो धातु के फ्रेम से घिरा होता है।
यह वॉच कई स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आती है, जैसे स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर है।
दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी सात दिन तक चलती है।
स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये है।
#2
फायर बोल्ट टॉक 2 स्मार्टवॉच
फायर बोल्ट की टॉक 2 स्मार्टवॉच को भारत में अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस वॉच 1.28 इंच की HD (240×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक LCD पैनल है, जिसे मेटल फ्रेम में लगाया गया है।
यह वॉच हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन के स्तर को मापने के लिए एक SpO2 मॉनिटर के साथ आती है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 2,499 रुपये है।
#3
अमेजफिट GTR 2 (2022) स्मार्टवॉच
अमेजफिट GTR 2 (2022) में 1.39 इंच की AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो 3D कॉर्निंग गोरिल्ला कर्व्ड ग्लास के साथ आती है।
इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है, जिससे इस पर स्क्रैच नहीं पड़ते हैं।
यह वॉच लेफ्ट और राइट दोनों ही हाथ में पहनी जा सकती है, इसमें रोटेबल कैटर मिलता है।
यह वॉच हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन के स्तर को भी मॉनिटर करती है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत 11,999 रुपये है।
#4
पेब्बल कॉसमॉस ल्यूक्स स्मार्टवॉच
पेब्बल कॉसमॉस ल्यूक्स (Pebble Cosmos Luxe ) स्मार्टवॉच में 1.36 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
यह स्मार्टवॉच कई स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आती है, जैसे स्टेप काउंट, हार्ट रेट, स्लीप साइकल, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और कैलोरी काउंट शामिल है।
दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी सात दिन तक चलती है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है।
#5
वनप्लस वॉच
वनप्लस वॉच में 1.39 इंच की (454×454 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में पांच मैनुअल ब्राइटनेस लेवल और एक ऑटो मोड है।
इसके अलावा वॉच में 402mAh की बैटरी, 1GB रैम और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
यह वॉच भी कई स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आती है, जैसे जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल है।
भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 14,999 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नॉइस टॉप पोजीशन पर रही। इसके बाद 21 प्रतिशत शेयर के साथ फायरबोल्ट ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया।