भारत में वनप्लस नॉर्ड यूजर्स को मिल रहा ऑक्सीजनOS 12 अपडेट

वनप्लस कंपनी ने अपने वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजनOS 12 का अपना तीसरा बीटा टेस्ट वर्जन जारी कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने देशभर में एंड्रॉयड 12 के स्टेबल वर्जन को जारी करने का निर्णय लिया है। ऑक्सीजनOS 12 के साथ आने वाले नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन AC2001_11.F.11 है। कंपनी ने बीटा टेस्टिंग के कुछ समय बाद अब एंड्रॉयड 12 के स्टेबल बिल्ड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
वनप्लस के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल के महीने में वनप्लस नॉर्ड के लिए ओपन बीटा 2 की टेस्टिंग शुरू की थी। इसका यह अंतिम परीक्षण है। वनप्लस ने कहा कि वनप्लस नॉर्ड के लिए नया ऑक्सीजनOS 12 केवल भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा रहा है। यूरोपिय यूनियन में रोलआउट के लिए अतिरिक्त सत्यापन चरणों की जरूरत होती है, इसलिए इसे भारत में जारी किया जा रहा। इसके बाद इस जल्द यूरोपिय यूनियन में जारी किया जाएगा।
माना जा रहा है कि कंपनी पहले बीटा यूजर्स को लिए अपडेट जारी करेगा, जिसके बाद बड़े स्तर पर पेश होगा। स्टेबल यूजर्स के लिए OTA अपडेट के साथ पूरा चेंजलॉग मिलेगा। बता दें कि लेटेस्ट ऑक्सीजनOS 12 में बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नए फीचर्स में एक नया लॉन्चर, एक नया ऐप ड्रॉअर, हिडन ऐप फीचर, एक ट्वीक्ड नोटिफिकेशन शेड, एक वन-हैंड मोड, कई डार्क मोड विकल्प, मटेरियल यू शामिल होंगे।
कंपनी के मुताबिक, नए अपडेट में अबनॉर्मल टच साउंड इश्यू, बूट एनीमेशन की समस्या को ठीक कर लिया गया है। इसके अलावा ऑकेशनल इश्यू, जो यूजर्स बोलकर 'ओके गूगल' शुरू करने से रोकती थी, को भी ठीक कर दिया गया है।
वनप्लस ने कहा कि वनप्लस नॉर्ड के लिए ऑक्सीजनOS 12 लगभग 3GB स्टोरेज का है, इसलिए सुनिश्चित करें कि अपडेट डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में पर्याप्त खाली जगह है या नहीं। इसके अलावा यह भी चेक करें के यह अपडेट आपके फोन के लिए उचित है या नहीं। सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए और ऑक्सीनजOS 12 को सर्च करें। अपडेट प्राप्त होने पर प्रक्रिया को आगे बढाएं।
अभी हाल ही में गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यानी एंड्रॉयड 13 बीटा को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए एंड्रॉयड अपडेट में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिल रहे हैं।