गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन टेंसर चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
टेक कंपनी गूगल ने अपने गूगल I/O 2022 इवेंट में नया पिक्सल 6a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंज पिक्सल डिवाइस में पिक्सल 6 सीरीज के कई फीचर्स और कंपनी का इन-हाउस टेंसर चिपसेट भी दिया गया है। गूगल ने इसी इवेंट में पिक्सल 7 फोन्स, पिक्सल बड्स, पिक्सल वॉच और पिक्सल टैबलेट भी शोकेस किए हैं। हालांकि, पिक्सल वॉच को पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो के साथ इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।
पिक्सल 6 जैसी डिजाइन लैंग्वेज और बड़ा डिस्प्ले
पिक्सल 6a की डिजाइन लैंग्वेज पिक्सल 6 सीरीज जैसी है और इसमें मेटल फ्रेम के साथ रियर पैनल पर कैमरा बार दी गई है। डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश-रेट सपोर्ट के साथ आता है। HD+ (1080x2400 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आने वाले AMOLED डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पर्सनलाइज लुक और फील के लिए डिवाइस में मटीरियल यू डिजाइन UX मिल सकता है।
देखें डिवाइस का शॉर्ट वीडियो
दो सेंसर्स वाला प्राइमरी कैमरा सेटअप
पिक्सल 6a के रियर पैनल पर दो कैमरा सेंसर्स वाला सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। पिक्सल 6 की तरह इसमें भी आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है। मौजूदा फ्लैगशिप सीरीज की तरह इसमें नाइट साइट और मैजिक इरेजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मैजिक इरेजर के साथ फोटो में दिख रहे किसी हिस्से या ऑब्जेक्ट को मिटाया जा सकता है।
पिक्सल 6 प्रो में मिलने वाला टेंसर चिपसेट
गूगल पिक्सल 6 प्रो में मिलने वाला कंपनी का इन-हाउस टेंसर चिपसेट पिक्सल 6a में भी दिया गया है। गूगल का दावा है कि इसके साथ बिना बैटरी लाइफ पर असर पड़े यूजर्स को फुल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अनुभव मिलेगा। पिक्सल 6a में भी पिक्सल 6 प्रो जैसा डेडिकेटेड सिक्योरिटी टिप टाइटन M2 दिया गया है। बता दें, गूगल ने टेंसर चिपसेट साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है।
पांच साल तक मिलते रहेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
गूगल ने बताया है कि पिक्सल 6a को पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा पिक्सल 6a सबसे पहले नया एंड्रॉयड 13 अपडेट पाने वाले डिवाइसेज में शामिल होगा। कंपनी का कहना है कि ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर के साथ स्मूद परफॉर्मेंस और अच्छा बैटरी बैकअप यूजर्स को देखने को मिलेगा। दावा है कि एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में इस डिवाइस के साथ 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।
इतनी रखी गई है पिक्सल 6a स्मार्टफोन की कीमत
गूगल पिक्सल 6a की कीमत 449 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) रखी गई है और इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर 21 जुलाई से लिए जाएंगे। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस- चॉक, चारकोल और सेज में उपलब्ध होगा। कंपनी ने साफ नहीं किया है कि इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गूगल अपना नया अफॉर्डेबल फोन भारत में लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल I/O कंपनी की एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस है, जिसमें कंपनी अपने सॉफ्टवेयर फीचर्स और नए हार्डवेयर में किए गए सुधारों की जानकारी देती है। इस साल इवेंट का आयोजन 11 और 12 मई को किया गया।