CES 2022: कलर बदलने वाली कार से बिना बैटरी वाले रिमोट तक, सबसे अनोखे टेक प्रोडक्ट्स
लॉस एंजलिस में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन CES 2022 शनिवार को खत्म हो गया है। इस इवेंट में दुनिया की ढेरों कंपनियां अपने इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स लेकर पहुंचीं। कोविड-19 संक्रमण से जुड़े खतरे के चलते इस साल टेक शो का बड़ा हिस्सा वर्चुअल रखा गया। न्यूजबाइट्स हिंदी ने इस इवेंट में शोकेस किए गए दर्जनों प्रोडक्ट्स में से बेस्ट चुने हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
BMW iX फ्लो- रंग बदलने वाली कार
कलर और डिजाइन बदलने वाली कार केवल साइंस फिक्शन फिल्मों में देखी गई थी लेकिन CES 2022 में इसकी पहली झलक दिखाई दी। BMW इस इवेंट में अपनी नई iX फ्लो कार लेकर आई, जिसमें ई-इंक या शेड-चेंजिंग इंक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। एक बटन दबाकर इस कॉन्सेप्ट कार का रंग काले से सफेद और सफेद से काले में बदला जा सकता है। इस तरह गर्मियों में कार ठंडी रखने के लिए इसका कलर बदलकर सफेद किया जा सकेगा।
वीडियो में दिखी कलर-चेंजिंग कार
सैमसंग ओडिसी आर्क- 55 इंच का कर्व्ड मॉनीटर
मुड़ने वाले या फ्लेक्सिबल डिस्प्ले से जुड़े बदलावों पर कंपनियां कई साल से काम कर रही हैं लेकिन सैमसंग अब सबसे बड़ा कर्व्ड गेमिंग मॉनीटर लेकर आई है। सैमसंग ओडिसी आर्क नाम के इस गेमिंग मॉनीटर का डिस्प्ले साइज 55 इंच है और इसका डिजाइन बेहद अनोखा है। यह स्क्रीन बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए मल्टी-विंडो सिस्टम इस्तेमाल करती है और इसे पोर्ट्रेट या लैंडस्केप दोनों मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड- मुड़ने वाला टैबलेट/लैपटॉप
ढेरों मोबाइल डिवाइसेज भी CES 2022 का हिस्सा बने लेकिन आसुस जेनबुक 17 फोल्ड ने सभी का ध्यान खींचा। इंटेल के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाले इस डिवाइस को मुड़ने वाला टैबलेट या फोल्डेबल डिस्प्ले लैपटॉप कहा जा सकता है। पूरी तरह खोलने पर यह 17.3 इंच की OLED स्क्रीन यूजर्स को देता है और ब्लूटूथ कीबोर्ड के साथ इसे लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।
सैमसंग इको रिमोट- बिना बैटरी वाला रिमोट
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ऐसा रिमोट इवेंट में लेकर आई, जिसकी बैटरी कभी नहीं बदलनी होगी। यह रिमोट घर में मौजूद दूसरे उपकरणों से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसीज की मदद से चार्ज हो जाएगा। इसमें दिए गए पावर-मैनेजमेंट चिप के साथ वाई-फाई राउटर और दूसरे डिवाइसेज से निकलने वाली फ्रीक्वेंसी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदला जा सकेगा। इस डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी और यह आसपास मौजूद फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल करेगा।
रोबोट शेल्फ- आप तक सामान पहुंचाने वाला रोबोट
कितनी ही बार मन करता है कि काश अलमारी से कोई सामान निकलकर अपने आप सामने आ जाता और मेहनत ना करनी होती। CES 2022 में दिखे ढेरों रोबोट्स कॉन्सेप्ट्स में अनोखा रोबोट शेल्फ भी शामिल रहा। लैब्राडोर रिट्राइवर एक अलमारी है, जो घर में अपने आप घूम सकती है और सामान एक से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करेगी। खासकर जिन यूजर्स को चलने-फिरने में दिक्कत है, उनके लिए यह प्रोडेक्ट बेहद काम का साबित हो सकता है।
मेसोनाइट M-Pwr स्मार्ट डोर- एक दरवाजे में ढेरों गैजेट्स
ढेरों स्मार्ट होम डिवाइसेज पहले ही मार्केट में हैं और कैसा हो, अगर आपके घर का दरवाजा पूरी तरह स्मार्ट हो जाए। मेसोनाइट स्मार्ट डोर में ऐसे कई फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें घर के मेन ऐक्सेस पॉइंट की सुरक्षा से जोड़ा जा सकता है। वीडियो डोरबेल, स्मार्ट लॉक और मोशन-ऐक्टिवेटेड स्मार्ट लाइटिंग गैजेट्स इसका हिस्सा बनाए गए हैं। यह दरवाजा अनलॉक रह जाने की स्थिति में यूजर को चेतावनी भी देगा।
विसलर माइंड-कंट्रोल्ड ऑडियो- दिमाग से कंट्रोल करें म्यूजिक
ऑडियो वियरेबल्स, इयरबड्स और हेडफोन्स का मार्केट भी बीते कुल साल में तेजी से बढ़ा है। CES 2022 में विसलर खास इयरफोन्स लेकर आई है, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए कोई ऑडियो या टच कमांड्स नहीं देने होंगे। नए न्यूरल इंटरफेस के साथ म्यूजिक प्लेबैक दिमाग से नियंत्रित किया जा सकेगा। यह टेक्नोलॉजी दिमाग और चेहरे की हरकतें रिकॉर्ड करते हुए गाने बदलने या म्यूजिक प्ले करने जैसे फैसले लेगी।
नोवेटो N1- अदृश्य हेडफोन्स
ऑडियो से जुड़ा दूसरा प्रोडक्ट सभी को चौंकाने वाला है और किसी जादू की तरह काम करता है। नोवेटो N1 हेडफोन्स को कान पर लगाने के बजाय मिनी साउंडबार की तरह डेस्क पर रखना होगा। इस डिवाइस से निकलने वाला ऑडियो सीधे यूजर के कानों में सुनाई देगा और डिवाइस से कानों के बीच किसी तरह के बाहरी कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। डिवाइस खास अल्ट्रासाउंड वेव्स इस्तेमाल करता है, जिससे केवल यूजर के कानों में आवाज सुनाई देती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
CES दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो है, जिसका आयोजन हर साल जनवरी महीने में किया जाता है और सैकड़ों कंपनियां इसमें हिस्सा लेती हैं। सबसे पहली बार 1967 में इसका आयोजन न्यू यॉर्क में किया गया था।