भारत में BMW ने उतारी 2021 X3 xDrive 30i स्पोर्ट X, दिए गए कई शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
BMW ने अपनी X3 SUV का एक नया वेरिएंट 2021 X3 xDrive 30i स्पोर्ट X भारत में लॉन्च कर दिया है।
इसे कंपनी ने 60 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।
कंपनी इस पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए मान्य है।
बता दें कि कंपनी ने इसे चेन्नई के अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया है।
इसके फीचर्स आदि नीचे से जानें।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
2021 BMW X3 xDrive 30i स्पोर्ट X क्रोम किडनी ग्रिल, चांदी की स्किड प्लेट और क्रोम एग्जॉस्ट पाइप्स लगाए गए हैं।
वहीं, लाइटिंग के लिए इसमें हेडलैम्प्स, LED फॉग लाइट्स और LED टेललाइट्स लगाई गई है।
इसके साथ ही कंपनी की इस कार में ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), ब्लैक आउट बी पिलर, मल्टी स्पोक 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे बेहद शानदार लुक दे रहे हैं।
केबिन
केबिन है शानदार
एक्सटीरियर के अलावा इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है।
कंपनी की इस लग्जरी कार में चमड़े की सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स और तीन जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
इसके साथ ही 2021 BMW X3 xDrive 30i स्पोर्ट X में नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला BMW लाइव कॉकपिट प्लस, एक 205W का म्यूजिक सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा हुआ है।
इंजन
इंजन है काफी दमदार
2021 BMW X3 xDrive 30i स्पोर्ट X में कंपनी ने 2.0 लीटर का दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है।
यह कार को 248bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
यह कार 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसमें कई ड्राइविंग मोड्स ईको प्रो, कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिया गया है।
कीमत
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस लग्जरी कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ अन्य कई एयरबैग्स दिए हैं।
इतना ही नहीं, यह रियर व्यू कैमरा से लैस है।
2021 BMW X3 xDrive 30i स्पोर्ट X को कंपनी ने देश में 56.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है।
कंपनी ग्राहकों को इसे खरीदने पर 1.5 लाख रुपये तक बचाने का मौका दे रही है, लेकिन यह ऑफर 28 फरवरी तक मान्य हैं।