इस साल के सबसे साधारण पासवर्ड की सूची जारी, कहीं आपके पासवर्ड भी ऐसे तो नहीं
क्या है खबर?
इंटरनेट पर बनाए अपने अकाउंट के पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल भरा काम होता है।
कुछ लोग सोशल मीडिया समेत अपने मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप आदि का एक ही पासवर्ड रखते हैं ताकि उन्हें अलग-अलग पासवर्ड याद न रखने पड़ें।
हालांकि, यह खतरनाक हो सकता है। अगर हैकर के हाथ वही पासवर्ड लग गया तो सारे अकाउंट खतरे में पड़ सकते हैं।
वहीं कुछ ऐसे साधारण पासवर्ड भी होते हैं जिन्हें बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं।
सूची
सबसे साधारण पासवर्ड की सूची आई सामने
स्पलैशडाटा (SplashData) नाम की एजेंसी हर साल ऐसे साधारण पासवर्ड की सूची जारी करती है।
इस साल के लिए एजेंसी ने अपनी सूची जारी कर दी है। यह सूची इस साल लीक हुए 50 लाख पासवर्ड के आधार पर बनाई गई है।
इसमें पता चला है कि सबसे ज्यादा लीक होने वाले दो पासवर्ड '123456' और 'password' है।
चूंकि इन बेहद साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं इसलिए इनके लीक होने की संभावना भी ज्यादा है।
हैकर
हैकर के निशाने पर होते हैं साधारण पासवर्ड
स्पलैशडाटा के CEO मॉर्गेन स्लेन ने बताया कि पॉप कल्चर के शब्द, सेलिब्रिटी का नाम, खेल का नाम और कीबोर्ड के आसान पैटर्न वाले पासवर्ड रखना खतरे से खाली नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि हैकर्स के लिए ऐसे पासवर्ड को हैक करना काफी आसान होता है। उन्हें पता होता है कि ज्यादातर लोग ऐसे ही पासवर्ड रखते हैं जिन्हें याद करने में मुश्किल न हो। इसलिए ऐसे पासवर्ड रखने से बचना चाहिए।
स्पलैशडाटा
इस वजह से जारी की जाती है सूची
स्पलैशडाटा ने बताया कि इस सूची को जारी करने का मकसद लोगों को बेहतर सुरक्षा कदम उठाने के लिए जागरूक करना है।
हालांकि, सिर्फ मजबूत पासवर्ड ही इंटरनेट पर सुरक्षा की गारंटी नहीं है लेकिन यह एक जरूरी चीज है।
स्लेन ने बताया कि इस सूची को जारी करने का मकसद लोगों को सुरक्षा बरतने के लिए सहमत करना है।
उन्होंने कहा कि हैकिंग की बड़ी-बड़ी घटनाओं और जानकारी के बाद भी लोग कमजोर पासवर्ड नहीं बदलते हैं।
जानकारी
सूची में शामिल हुए नए पासवर्ड
इस बार की सूची में अधिकतर पासवर्ड ऐसे हैं जो पिछले साल भी इस सूची में शामिल थे। कुछ नए पासवर्ड जैसे '111111', 'sunshine' और 'princess' इस साल सूची में शामिल हुए हैं।
पासवर्ड
ये रहे इस साल के सबसे कमजोर 20 पासवर्ड
1. 123456
2. password
3. 123456789
4. 12345678
5. 12345
6. 111111
7. 1234567
8. sunshine
9. qwerty
10. iloveyou
11. princess
12. admin
13. welcome
14. 666666
15. abc123
6. football
17. 123123
18. monkey
19. 654321
20. !@#$%^&*