अगले महीने भारत में आ रही ये कारें, खरीदने के इच्छुक ग्राहक जरूर डालें एक नजर
नई कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अगला महीना काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि मार्च में कई बेहतरीन SUVs और सेडान कारें लॉन्च होने वाली हैं। लॉन्चिंग के साथ-साथ मार्च में कई ऑटो कंपनियां अपनी कारों से पर्दा उठाने वाली हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अगले महीने आने वाली कारों में BMW M340i से लेकर जीप रैंगलर तक कई बेहतरीन नाम शामिल हैं। आइये, मार्च में आने वाली कारों के बारे में विस्तार में जानें।
जगुआर I पेस (Jaguar I-Pace)
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी जगुआर 9 मार्च को I पेस लॉन्च कर देगी। इसे तीन वेरिएंट्स S, SE और HSE में उतारा जाएगा और वेरिएंट्स के अनुसार फीचर्स अलग-अलग होंगे। इसमें 90kWh की बैटरी मिलेगी, जो 389bhp की पावर और 696Nm का टॉर्क देगी। यह सिंगल चार्ज में 470 किलोमीटर चलेगी। यह 4.8 सेंकड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास है।
BMW M340i
जर्मन ऑटो कंपनी BMW 10 मार्च को भारत में M340i लॉन्च करने वाली है। इस कार में 3.0 लीटर का छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 387bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 500Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट देने में सक्षम होगा। यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। BMW M340i 4.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ पाएगी। इसे 42 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा जा सकता है।
जीप रैंगलर (Jeep Wrangler)
जीप अपनी नई SUV 2021 रैंगलर 15 मार्च को भारतीय बाजार में उतार देगी। कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस लग्जरी कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 268bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा। इसे देश में 64 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज बेंज ए क्लास लिमोसिन (Mercedes Benz A Class Limousine)
अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में मर्सिडीज बेंज ए क्लास लिमोसिन भी शामिल है। इसे तीन वेरिएंट्स A 200, A 200d और भारत में बनी A 35 AMG में उतारा जाएगा। यह 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी। पेट्रोल इंजन सात स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल इंजन आठ स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है।
स्कोडा कुशक (Skoda Kushaq)
अगले महीने स्कोडा कुशक भी आने वाली है। हालांकि, इसे मार्च में लॉन्च नहीं किया जा रहा है, लेकिन 18 मार्च को इस पर से कंपनी पर्दा उठ जाएगा। इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन और 1.5 लीटर का चार सिलेंडर TSI इंजन दिया जाएगा। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड ऑटोमाटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ और सात स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आएंगे। इसकी कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच में होगी।