
भारत में एक और लग्जरी कार ने दी दस्तक, लॉन्च हुई BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन
क्या है खबर?
भारतीय ग्राहक काफी लंबे समय से BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का इंतजार कर रहे थे और आज उनका इंतजार खत्म हो गया है।
BMW ने भारत में अपनी नई लग्जरी कार 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च कर दी है। इसे 3 सीरीज GT की जगह लाया गया है।
लॉन्चिंग से पहले ही 11 जनवरी से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई थी।
दमदार इंजन वाली इस कार के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
2,961mm है कार का व्हीलबेस
BMW की इस नई सेडान कार में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगाई गई है।
इसमें ढलान वाली छत, एक बड़ा एयर वेंट, LED हेडलाइट्स, एल के शेप वाली टेललैम्प और 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक दे रहे हैं।
बता दें कि इसका व्हीलबेस 2,961mm है।
कार को मिनरल व्हाइट, सिल्वर, मेलबर्न रेड और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
केबिन
केबिन कई सुविधाओं से है लैस
इस नई कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसका केबिन पैनोरमिक सनरूफ, आर्मरेस्ट, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक टाइप C चार्जिंग पॉइंट, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील से लैस है।
कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
इंजन
दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हुई कार
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में दो इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं।
इसमें लगाया गया BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 258bhp की अधिकमत पावर के साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
वहीं, इसका दूसरा 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 190bhp की पावर के साथ-साथ 400Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
ये दोनों इंजन्स आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आए हैं।
कीमत
क्या है कीमत?
आज भारतीय बाजार में लॉन्च हुई BMW की 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन कार में सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।
इसके अलावा इसमें रियर व्यू कैमरा भी मौजूद है।
इसे कंपनी ने 51.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 53.90 लाख रुपये है।